यामी गौतम ने बताया आदित्य धर संग कैसे शुरू हुई थी लव स्टोरी, यूं छिपाकर रखा था रिलेशन
ऐक्ट्रेस यामी गौतम ने जब हाल ही 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' (Uri: The Surgical Strike) के डायरेक्टर आदित्य धर से शादी की तो हर कोई हैरान रह गया। किसी को यकीन ही नहीं हुआ कि यामी गौतम और आदित्य धर रिलेशनशिप में थे। यामी गौतम और आदित्य धर प्रेम कहानी 'उरी' फिल्म से ही शुरू हुई थी। लेकिन यह कैसे शुरू हुई और कैसे यामी गौतम व आदित्य धर ने अपने रिश्ते को छिपाकर रखा, इसका खुलासा अब हुआ है।
4 जून की शादी, सब थे हैरान
यामी गौतम ने 4 जून को आदित्य धर के साथ सात फेरे लिए थे और अपनी शादी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर गुड न्यूज फैन्स के साथ शेयर की थी। यामी और गौतम की शादी को एक महीने से ज्यादा का वक्त हो चुका है, लेकिन अभी भी फैन्स के मन में सवाल है कि यामी और आदित्य धर का अफेयर कब शुरू हुआ? उन्होंने एक-दूसरे को कब डेट करना शुरू किया था?
यामी गौतम ने बताई लव स्टोरी
'हिंदुस्तान टाइम्स' को दिए इंटरव्यू में यामी गौतम ने आदित्य धर संग अपनी लव स्टोरी से लेकर मैरिड लाइफ लाइफ के बारे में खुलकर बात की। लव स्टोरी कैसे शुरू हुई, इस बारे में यामी गौतम ने कहा, 'मैं कहूंगी कि लव स्टोरी 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' के प्रमोशन के दौरान शुरू हुई थी। यानी 2019 में। तब हमने एक दूसरे से बातचीत करना शुरू किया था। मैं इसे डेटिंग नहीं कहूंगी। लेकिन हां वही वक्त था जब हमने एक-दूसरे के साथ बात करना शुरू किया और दोस्ती हुई।'
ऐसे छिपाकर रखा रिलेशन
यामी गौतम से जब पूछा गया कि आखिर वह आदित्य धर के साथ अपने रिलेशनशिप को छिपाने में कैसे कामयाब रहीं? कैसे मैनेज किया, तो उन्होंने कहा, 'मैं बहुत खुश हूं कि जर्नलिस्ट भी हैरान हैं। कई जर्निलिस्ट के मेरे पास मैसेज आए कि हमें तो विश्वास ही नहीं हो रहा है। आप ऐसा कैसे कर सकती हो? मुझे लगता है कि हम (यामी गौतम और आदित्य धर) बहुत लकी हैं। हम बहुत ही प्राइवेट लोग हैं और प्रिवेसी को अहमियत देते हैं। हम ऐसे नहीं हैं जो बाहर आउटिंग पर जाते हों या वो सब चीजें करते हों।'
किस-किसको थी अफेयर की खबर?
लेकिन क्या फिल्म इंडस्ट्री में से कोई भी यह जानता था कि यामी गौतम और आदित्य धर एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं? तो यामी ने नाम बताने साफ इनकार कर दिया और कहा कि यह सही नहीं रहेगा। हालांकि वह बोलीं, 'मैं उन कुछ दोस्तों की, खासकर हमारे कॉमन दोस्तों की बहुत इज्जत करती हूं जिन्होंने हमारी प्रिवेसी की इज्जत की। यह हमारे लिए बहुत मायने रखता है।'
मैरिड लाइफ में खुश हैं यामी
यामी गौतम ने आगे कहा, 'जब आप दोनों सहज हों, तभी इसे लोगों और मीडिया के साथ तब शेयर करना अच्छा होता है। किसी के लिए किसी भी तरह का दबाव या किसी भी तरह की मिसाल नहीं होनी चाहिए कि 'ओह, देखो वो तो खुद को इस तरह से कैरी करते हैं' या 'यह ऐसा होना चाहिए।' आपको खुद तय करना है कि आपके लिए क्या काम करता है और क्या आपको खुश करता है। और यही हमें खुश करता है।' यामी ने बताया कि उन्हें और आदित्य धर को शादी के बाद साथ वक्त बिताने का बहुत ही कम मौका मिला है, पर दोनों खुश हैं और फिलहाल अपने-अपने कमिटमेंट्स में बिजी हैं।
You Might Also Like
आरती सिंह ने अपनी शादी से ‘ची ची मामा’ के साथ तस्वीरें की पोस्ट
मुंबई 'बिग बॉस 13' के लिए जानी जाने वाली आरती सिंह हमेशा अपने मामा गोविंदा की तारीफ करती रही...
‘पुष्पा 2’ OTT रिलीज: इतने दिन बाद घर में देखें मूवी, अल्लू अर्जुन की फिल्म ने 1000 करोड़ किया पार
मुंबई 'पुष्पा 2: द रूल' की ओटीटी रिलीज से जुड़ी अफवाहों पर फिल्म के मेकर्स ने विराम लगा दिया है।...
फिल्म ‘मुफासा: द लायन किंग’ ने ‘वनवास’ को दी पटखनी
मुंबई दिसंबर महीने में थिएटर में 'पुष्पा 2' के बाद अनिल शर्मा की 'वनवास' और एनिमेशन फिल्म 'मुफासा: द लायन...
गौहर खान ने खरीदी Mercedes-Benz C-Coupe खरीदी
मुंबई पॉपुलर टीवी एक्ट्रेस और होस्ट गौहर खान ने एक लग्जरी कार खरीद ली है, जिसकी खूब चर्चा हो रही...