मनोरंजन

यशराज फिल्म्स की 5 बड़ी फिल्में थिएटर में होंगी रिलीज,तारीखों का ऐलान

3Views

मुंबई

          
आख‍िर फैंस के इस इंतजार को खत्म करते हुए यश राज फिल्म्स ने अपने पांच बड़ी फिल्मों के रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. यशराज फिल्म्स की ओर से सूचना जारी कर पांच फिल्मों की रिलीज डेट बताई गई है. पोस्ट में लिखा है- यश राज फिल्म्स ने 2021 के लिए फिल्मों को लॉक कर दिया है और कंपनी अब ऑड‍ियंस को बड़े स्क्रीन पर वापस से फिल्में देखने के अनुभव की पूरी कोश‍िश की ओर इशारा कर रही है. पांच फ‍िल्मों के थ‍िएट्र‍िकल रिलीज की आध‍िकार‍िक घोषणा करते हुए यश राज फिल्म्स ने फिल्मों के नाम और रिलीज डेट जारी किए. कुछ ऐसे हैं ये नाम.

संदीप और प‍िंकी फरार
संदीप और प‍िंकी फरार 19 मार्च 2021 को र‍िलीज होगी. दिबाकर बनर्जी द्वारा न‍िर्देश‍ित इस फिल्म में अर्जुन कपूर और पर‍िणीति चोपड़ा नजर आएंगे. फिल्म को दिबाकर बनर्जी ने ही प्रोड्यूस किया है जबकि इसका वर्ल्डवाइड ड‍िस्ट्र‍िब्यूशन या राज फिल्म्स के जिम्मे है.

बंटी और बबली 2
बंटी और बबली 2, 23 अप्रैल 2021 को रिलीज होगी. सैफ अली खान, रानी मुखर्जी, सिद्धांत चतुर्वेदी और शरवरी स्टारर इस फिल्म का निर्देशन वरुण वी शर्मा ने किया है. आद‍ित्य चोपड़ा और यश राज फिल्म्स, फिल्म के निर्माता हैं.

शमशेरा
रणबीर कपूर, वाणी कपूर और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड फिल्म शमशेरा 25 जून 2021 को रिलीज के लिए तैयार है. करण मल्होत्रा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को आद‍ित्य चोपड़ा और यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

जयेशभाई जोरदार
रणवीर स‍िंह की फिल्म जयेशभाई जोरदार को लेकर भी काफी बज बना हुआ था. यह फिल्म 27 अगस्त 2021 को रिलीज होगी. फिल्म में शाल‍िनी पांडे, बोमन ईरानी और रत्ना पाठक शाह भी महत्वपूर्ण भूमिका में हैं. इसे दिव्यांग ठक्कर ने डायरेक्ट किया है, जबकि मनीष शर्मा और यश राज फिल्म्स इसके निर्माता हैं.

पृथ्वीराज
अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर की फिल्म पृथ्वीराज 5 नवंबर 2021 को दीवाली के मौके पर रिलीज होगी. इसमें संजय दत्त और सोनू सूद भी शामिल हैं. फिल्म का न‍िर्देशन डॉ. चंद्रप्रकाश द्व‍िवेदी ने किया है. इसे आद‍ित्य चोपड़ा और यश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है.

admin
the authoradmin