उत्तर प्रदेश

मौत के 12 घंटे बाद भी महिला की लाश पति को सौंपने को तैयार नहीं थे डॉक्‍टर 

7Views

 मुजफ्फरपुर 
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ने एक लाख रुपये के लिए एक महिला के लाश को करीब 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। पुलिस के पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधक ने लाश को मुक्त किया। इससे पूर्व मृत महिला के पति ने डीएम और एसएसपी को भी इसकी शिकायत की थी। एसएसपी के निर्देश पर अहियापुर थाने की पुलिस ने पहल की और लाश को मुक्त कराया।

पीड़ित विशेष महतो औराई थाना क्षेत्र के रहने वाले है। उनकी पत्नी उर्मिला लंबे समय से बीमार थी। साथ ही सीतामढ़ी के रुनीसैदरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। जहां से डॉक्टर ने उसे एसकेएमसीएच रेफर किया। इसबीच उसे सोमवार को एसकेएमसीएच लाया गया। जहां से दलालों ने उसे बरगलाकर अहियापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसके लिए उसे 30 हजार रुपये अस्पताल प्रबंधन को जाम करना पड़ा। जो उसने कर्ज लेकर किया। मंगलवार को उसकी पत्नी की मौत करीब दोपहर दो बजे हो गयी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधने उससे एक लाख रुपये और मांगा और लाश ले जाने को कहा।

लेकिन, विशेष महतो ने एक लाख रुपये देने में अपनी असमर्थता जतायी तो अस्पताल प्रबंधन ने उसे जमीन बेचकर रुपये लाने को कहा। इसके बाद वह डीएम और एसएसपी बुधवार को गुहार लगायी। इसके बाद अहियापुर पुलिस ने शव को मुक्त कराया। अहियापुर थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि इस संबंध में किसी की ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई है। पैसों को लेकर विवाद था। सूचना मिलने के बाद पुलिस गई थी। अस्पताल प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी गई है।

admin
the authoradmin