मुजफ्फरपुर
मुजफ्फरपुर के अहियापुर थाना क्षेत्र के एक निजी अस्पताल ने एक लाख रुपये के लिए एक महिला के लाश को करीब 12 घंटे तक बंधक बनाकर रखा। पुलिस के पहुंचने पर अस्पताल प्रबंधक ने लाश को मुक्त किया। इससे पूर्व मृत महिला के पति ने डीएम और एसएसपी को भी इसकी शिकायत की थी। एसएसपी के निर्देश पर अहियापुर थाने की पुलिस ने पहल की और लाश को मुक्त कराया।
पीड़ित विशेष महतो औराई थाना क्षेत्र के रहने वाले है। उनकी पत्नी उर्मिला लंबे समय से बीमार थी। साथ ही सीतामढ़ी के रुनीसैदरपुर स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती थी। जहां से डॉक्टर ने उसे एसकेएमसीएच रेफर किया। इसबीच उसे सोमवार को एसकेएमसीएच लाया गया। जहां से दलालों ने उसे बरगलाकर अहियापुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती करा दिया। इसके लिए उसे 30 हजार रुपये अस्पताल प्रबंधन को जाम करना पड़ा। जो उसने कर्ज लेकर किया। मंगलवार को उसकी पत्नी की मौत करीब दोपहर दो बजे हो गयी। इसके बाद अस्पताल प्रबंधने उससे एक लाख रुपये और मांगा और लाश ले जाने को कहा।
लेकिन, विशेष महतो ने एक लाख रुपये देने में अपनी असमर्थता जतायी तो अस्पताल प्रबंधन ने उसे जमीन बेचकर रुपये लाने को कहा। इसके बाद वह डीएम और एसएसपी बुधवार को गुहार लगायी। इसके बाद अहियापुर पुलिस ने शव को मुक्त कराया। अहियापुर थानेदार सुनील कुमार रजक ने बताया कि इस संबंध में किसी की ओर से थाने में लिखित शिकायत नहीं की गई है। पैसों को लेकर विवाद था। सूचना मिलने के बाद पुलिस गई थी। अस्पताल प्रबंधक को कड़ी चेतावनी दी गई है।
You Might Also Like
यूपी में औद्योगिक क्रांति! इंटीग्रेटेड मैन्युफैक्चरिंग एंड लॉजिस्टिक्स क्लस्टर्स से खुलेगा विकास का रास्ता
लखनऊ उत्तर प्रदेश अब सिर्फ एक बड़ा उपभोक्ता राज्य नहीं, बल्कि भारत के सबसे बड़े औद्योगिक और लॉजिस्टिक हब के...
UP में 12 लोगों ने छोड़ा इस्लाम, लौटे हिंदू धर्म में; जलालुद्दीन पर धर्मांतरण का आरोप
लखनऊ यूपी की राजधानी में कई तरह का प्रलोभन, लालच और डर दिखाकर हिंदू से मुस्लिम बने 12 लोगों की...
उत्तर प्रदेश : हापुड़ में भयानक सड़क हादसा, एक ही बाइक पर सवार 5 की मौत
हापुड़ उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बाइक सवार लोगों को अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में...
योगी कैबिनेट के बड़े फैसले: 111Km कांवड़ मार्ग, यूपी रोजगार मिशन और JPNIC एलडीए को सौंपा
लखनऊ उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार की गुरुवार को हुई कैबिनेट बैठक में प्रदेश के लिए कई महत्वपूर्ण फैसलों...