बिहार

मॉर्निंग वॉक पर निकले दो युवकों की गला रेतकर हत्या, लोगों को मिली सिरकटी लाश

11Views

नालंदा
इस वक्त की बड़ी खबर बिहार के नालंदा जिले से है जहां डबल मर्डर की घटना हुई है. जिले के बिंद थाना क्षेत्र के कुशहर गांव के पास अपराधियों ने दो युवकों को गला रेतकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी और शवों को सड़क किनारे फेंक दिया. रविवार की सुबह जैसे ही ग्रामीण सड़क की ओर निकले तो देखा कि दो-दो युवकों की गला रेत कर हत्या की हुई है जिसके बाद इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई.

पुलिस शव मिलने की जानकारी मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को अपने कब्जे में ले लिया. पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है. फिलहाल मृतकों का पता नहीं लग सका है. दोनों युवक कहां के रहने वाले हैं यह भी अभी तक स्पष्ट नहीं हो पा रहा है, साथ ही किन कारणों से दोनों की हत्या की गई है इसकी भी पुष्टि नहीं हो पा रही है. फिलहाल दोहरे हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है. पुलिस शवों की पहचान के लिए स्थानीय लोगों की मदद ले रही है.

admin
the authoradmin