मैनचेस्टर टेस्ट से ठीक पहले सुबह 3 बजे तक खिलाड़ी सो नहीं पाए थे: दिनेश कार्तिक
मैनचेस्टर
भारत और इंग्लैंड के बीच रद्द हुए 5वें टेस्ट मैच को लेकर विकेटकीपर-बल्लेबाज और कॉमेंटेटर दिनेश कार्तिक ने बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने ऑफिशल ब्रॉडकास्टर स्काई स्पोर्ट्स को बताया कि चौथे टेस्ट के बाद भारतीय खिलाड़ी बुरी तरह थके हुए थे। परेशानी तब और भी बढ़ गई जब सपोर्ट स्टाफ में बचे इकलौते सहायक फिजियो योगेश परमार भी कोरोना की चपेट में गए। खेल होगा या नहीं इस असमंजस में भारतीय खिलाड़ी देर रात 2:30 से 3 बजे तक सो नहीं पाए थे।
सीरीज में कॉमेंट्री कर रहे दिनेश कार्तिक ने बताया कि उन्होंने इंग्लैंड में कुछ भारतीय खिलाड़ियों से बात की और यह समझने की कोशिश की कि वे इंग्लैंड के खिलाफ पांचवें टेस्ट के लिए मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में मैदान पर उतरने के लिए अनिच्छुक क्यों थे, जिसे कोविड के कारण अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था।
उन्होंने पूरी बातचीत के बारे में बताया, 'मैंने कुछ लोगों (भारतीय खिलाड़ियों) से बात की। चौथे टेस्ट के बाद लगभग सभी खिलाड़ी बुरी तरह थके हुए हैं और उनके पास अभी केवल एक फिजियो था। लेकिन जब वह (योगेश परमार) भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए तो समस्या बढ़ गई। ज्यादातर खिलाड़ी सुबह 2.30-3 बजे तक सोए भी नहीं, क्योंकि वे नहीं जानते कि क्या उन्हें मैच के लिए तैयार होना है या नहीं।
उल्लेखनीय है कि कोविड-19 के खौफ के बीच भारत और इंग्लैंड के बीच 5वां टेस्ट तमाम ऊहापोह के बाद रद्द घोषित किया गया। रोमांच के चरम पर चल रही सीरीज का ऐसा अंत होने से क्रिकेट फैंस निराश होंगे। भारतीय टीम 2-1 से सीरीज में आगे थी और मैनचेस्टर टेस्ट में भी वह जीत की दावेदार थी।
You Might Also Like
टीम इंडिया का अगला मिशन: वनडे, टी20 और टेस्ट का फुल शेड्यूल यहां देखें
नई दिल्ली इंग्लैंड दौरा पूरा हो चुका है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. कप्तान शुभमन गिल...
एंड्रायड व iOS के लिए ये हैं बेहतर एप्स
आज के स्मार्टफोन युग में मोबाइल ऐप्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। चाहे काम की बात हो,...
बिना मेकअप दिखें खूबसूरत
संवरने-संवारने की कला स्त्री को जन्मजात मिली है। यह आर्ट उसे सुंदर दिखने को भी प्रेरित करती है। भागदौड़ भरी...
थाइरॉएड में शुगर और सोया से बचें
थाइरॉएड, गर्दन के सामने वाले हिस्से में तितली के आकार की ग्रंथि है। इससे निकलने वाले हार्मोंस शरीर की भोजन...