देश

मुझे खुशी है कोरोना की चुनौतियों के बावजूद एयरो इंडिया 2021 सफलतापूर्वक आयोजित किया गया: राष्‍ट्रपति

नई दिल्ली
बेंगलुरू में देश का सबसे बड़ा एयरो इंडिया शो शुरू हो चुका है। इस स शो में भारत में बने हथियार, मिसाइल और टेक्नोलॉजी आकर्षण का मुख्य केंद्र हैं। इस एयर शो में भारतीय वायुसेना की ताकत पूरी दुनिया जान गई है। बेंगलुरू में आयोजि13 वें एयरो इंडिया शो में शुक्रवार को देश के राष्‍ट्रपति रामनाथ कोविंद भी पहुंचे। इस शो में पहुंचे रामनाथ कोविंद ने कहा कि विगत एक वर्ष से हमारा देश कोविड 19 के कारण अभूतपूर्व कठिनाईयों का सामना कर रहा है। इसके प्रतिकूल प्रभावों को दुनिया भर के सभी क्षेत्रों में महसूस किया गया है। 

महामारी से उत्पन्न चुनौतियों के बावजूद, मुझे खुशी है एयरो इंडिया 2021 सफलतापूर्वक आयोजित किया गया है। इस शो में भारत पिछले कुछ समय में रक्षा क्षेत्र में किस तरह से आत्मनिर्भर बना,उसका नजारा देखने को मिला । आज हुए फुल ड्रेस रिहर्सल में लोगों को आत्मनिर्भर फॉर्मेशन फ्लाईट देखने को मिली। इस दौरान भारत की नेक्ट जेनेरेशन एंटी रेडिएशन मिसाइल रुद्रम-1 का नजारा देखने को मिला। इस मिसाइल की खासियत यह है कि यह दुश्मन को 200 किलोमीटर दूर तक ढेर कर सकती है। इस मिसाइल को एयरफोर्स के फाइटर जेट Su-30MKI से दागा जा सकता है और 200 किलोमीटर दूर से ही अपने दुश्मन को ढेर कर सकती है।
 

admin
the authoradmin