मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री से चाय पर की ग्वालियर मेले की चर्चा : परिवहन मंत्री राजपूत

भोपाल

परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविन्द सिंह राजपूत ने आज मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के मंत्रालय में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर चाय मुलाकात की। उन्होंने बताया कि चाय के दौरान मुख्यमंत्री चौहान से ग्वालियर मेले में छूट दिये जाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि ग्वालियर मेला सौ साल पुराना है। इस मेले में देशभर के लोग शामिल होने आते हैं। मंत्री राजपूत ने कहा कि ग्वालियर मेले के सचिव एवं राज्य सभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भी ग्वालियर मेले में छूट देने से लिये मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। ऑटोमोबाइल के लिये प्रसिद्ध इस मेले में छूट मिलने से वाहनों की बिक्री में भारी वृद्धि की संभावना है। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री चौहान ने ग्वालियर मेले में छूट पर अपनी सहमति व्यक्त की है।

admin
the authoradmin