Latest Posts

मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री द्वारा आयुष्मान कार्ड धारकों के हित में लिया गया निर्णय सराहनीय – मंत्री डॉ. भदौरिया

8Views

 भोपाल

सहकारिता मंत्री डॉ. अरविंद सिंह भदौरिया ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के आयुष्मान-कार्ड धारकों के कोरोना के नि:शुल्क इलाज के निर्णय की सराहना की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सह्रदय मुख्यमंत्री चौहान ने कोविड-19 महामारी के संकटकाल में अंत्योदय वर्ग के स्वास्थ्य और आर्थिक स्थिति को ध्यान में रखते हुए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है, जो सराहनीय है।

मंत्री डॉ. भदौरिया ने कहा है कि प्रदेश सरकार कमजोर वर्ग के नि:शुल्क उपचार के लिये प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री चौहान द्वारा इसी कड़ी में कोरोना के नि:शुल्क उपचार के लिये कई नियमों को शिथिल किया गया है। इसके तहत अब प्रदेश के 88 प्रतिशत परिवार आयुष्मान-कार्ड के तहत सूचीबद्ध अस्पतालों सहित कोविड-19 के इलाज कर रहे सभी निजी अस्पतालों में कोरोना का नि:शुल्क उपचार मिलेगा। साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने छूटे हुए पात्र परिवारों के आयुष्मान-कार्ड बनवाने के निर्देश भी दिये हैं।

admin
the authoradmin