Latest Posts

मध्य प्रदेश

मुख्यमंत्री चौहान ने डॉक्टर्स, नर्सेस व पैरामेडिकल स्टॉफ से किया वर्चुअल संवाद

7Views

 भोपाल

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मेडिकल कॉलेज हॉस्पिटल व अन्य हॉस्पिटल जो कोविड का इलाज कर रहे हैं उनके संचालकों से वीडियो कॉफ्रेंस के माध्यम से चर्चा की। इस दौरान सहकारिता एवं लोक सेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया, विधायक अजय विश्नोई, कमिश्नर बी. चंद्रशेखर, आईजी बीएस चौहान, कलेक्टर कर्मवीर शर्मा, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा और नर्सिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ जितेंद्र जामदार उपस्थित थे।

मुख्यमंत्री चौहान ने सभी डॉक्टर्स, नर्सेस व पैरामेडिकल स्टॉफ से कहा कि मैं आपके संस्कारधानी में आया हूँ। आप परिश्रम, समर्पण और मेहनत से कोविड महामारी से लड़ रहे हैं। आप असली कोविड योद्धा हैं। संक्रमण के खिलाफ दिन-रात युद्ध कर रहे हैं। कई लोग कई दिनों से अपने परिवार से नहीं मिले हैं। महामारी के खिलाफ आपका योगदान अभिनंदनीय है। आपके बिना यह लड़ाई जीती नहीं जा सकती।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि सभी मिलकर इस लड़ाई को लड़ें। दूसरी लहर के खिलाफ लड़ते हुये, आवश्यक स्वास्थ्य सुविधा देने में सफल रहे हैं। इसके फलस्वरूप व्यवस्थायें धीरे-धीरे बेहतर हुई है। जबलपुर को 17-18 जिलों के मरीजों का भार भी वहन करना पड़ रहा है।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि इलाज नि:शुल्क हो, इस दिशा में कार्य करें। इसके लिये कुछ अनुबंधित अस्पताल भी हैं, इसके साथ ही आयुष्मान भारत योजना में गरीबों का नि:शुल्क इलाज करें। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा की वैक्सीन को लेकर जो भ्रम है, उसे समाप्त कर लोगों को जागरूक करें। जो संक्रमित हैं उन्हें होम आइसोलेट करें और होम आइसोलेशन वालों को कोविड कमांड सेंटर से फोन के माध्यम से नियमित तौर पर स्वास्थ्य संबंधी सलाह दें। इसके साथ ही उन्होंने ब्लैक फंगस जैसे आँख की बीमारी के संबंध में कहा कि इसमें कौन सी दवाई कारगर है, विशेषज्ञ और चिकित्सक इस बारे विचार करें और सुझाव दें। उन्होंने कहा कि आईसीएमआर और भारत सरकार भी इस संबंध में राज्य शासन के संपर्क में हैं। मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि कोविड के खिलाफ लड़ाई लंबी हो सकती है। तीसरी लहर भी आ सकती है, अतः सभी चिकित्सक और इससे जुड़े लोग आवश्यक तैयारी कर लें। वीडियो कॉफ्रेंसिंग में डॉ. राजेश धीरावाणी, डॉ. पवन स्थापक और डॉ. जितेन्द्र भार्गव आदि उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री चौहान ने आयुष्मान एवं सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाई

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज जबलपुर शहर के माढ़ोताल क्षेत्र में निर्मित 500 बिस्तरों की क्षमता वाले अस्थाई कोविड केयर सेंटर के निरीक्षण उपरांत 6 आयुष्मान व सुरक्षा रथ को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना। इस दौरान सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन मंत्री अरविंद भदौरिया, सांसद राकेश सिंह, विधायक सुशील इंदु तिवारी, अशोक रोहाणी, श्रीमती नंदिनी मरावी सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, अधिकारी व चिकित्सक उपस्थित थे।

admin
the authoradmin