देश

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का ट्वीट, सोमवार से खुल जाएंगे सभी साप्ताहिक बाजार

10Views

नई दिल्ली
साप्ताहिक बाजार लगाने वालों के लिए खुशखबरी है। बाजार लगाने की टकटकी लगाए बैठे हजारों लोग सोमवार से बाजार लगा सकेंगे। दिल्ली सरकार ने इसकी अनुमति दे दी है। कोविड संक्रमण को देखते हुए अभी तक पूरे तरह से यह बाजार नहीं खुल रहा था। इस वजह से उनकी परेशानी बढ़ी हुई थी।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा है कि आम आदमी पार्टी की सरकार गरीबों के जीवन को लेकर संजीदा है। साथ ही सभी के बेहतर स्वास्थ्य को भी बेहतर रखने का इंतजाम कर रही है। सोमवार से दिल्ली के सभी साप्ताहिक बाजार खुलेंगे। मुख्यमंत्री ने दिल्ली वालों से अपील की है कि कोविड प्रोटोकॉल का पालन करें।

साप्ताहिक बाजारों को नियम के तहत खोला जाएगा। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के 2700 बाजारों को बंद कर दिया गया था लेकिन अब कोरोना कम होने पर काफी खोलने के निर्णय से साप्ताहिक बाजार के माध्यम से रोजी रोटी कमाने वालों को राहत मिलेगी। इस बाजार में व्यापार करने वाले छोटे व्यापारी हैं और काम धंधा बंद हो जाने से उनके सामने घर चलाने का संकट बढ़ता जा रहा था।

भाजपा भी बाजार खोलने के लिए लगातार दबाव बना रही थी। पिछले दिनों ही प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने साप्ताहिक बाजारों को खोलने की मांग करते हुए कहा कि जब दिल्ली की शराब की दुकानें और मॉल खुल सकते हैं तो इन बाजारों में दुकान लगाने वाले लाखों लोगों की रोजी-रोटी पर संकट क्यों बरकरार है। इसे लेकर भाजपा ने विरोध-प्रदर्शन भी किया था।

admin
the authoradmin