उत्तर प्रदेश

 मुख्तार अंसारी के नाम पर 55 लाख ठगे

13Views

 हरदोई  
लखनऊ रोड स्थित मोहल्ला सुम्बाबाग निवासी होटल व्यवसायी से जालसाज ने फर्जी बैनामा करके 55 लाख रुपये की ठगी कर ली। खुलासा होने पर जब पीड़ित ने रुपये मांगे तो खुद को मुख्तार अंसारी का रिश्तेदार बताकर उसे धमकाया। पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामले की रिपोर्ट दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।होटल व्यवसाई अतुल शुक्ला ने लिखाई प्राथमिकी में कहा, तौसीफ निवासी ग्राम टिकरा दाउदपुर थाना संडीला ने उसे तहसील के ग्राम तिलोइयां स्थित जमीन लेने की सलाह दी। इसी बीच उसने किसी अन्य व्यक्ति का मो. इदरीश के नाम से भारत निर्वाचन आयोग का पहचानपत्र बनवा लिया और 12 लाख 50 हजार रुपये लेकर उसे जमीन की रजिस्ट्री कर दी। इसके बाद मल्हापुर हैदरगंज जनपद लखनऊ में एक और जमीन 36 लाख 80 हजार रुपये लेकर उसके नाम बैनामा करवा दिया। व्यापारी ने बताया कि तहसील में नामांतरण कराए जाने के बाद ठगे जाने का खुलासा तब हुआ जब मो. इदरीश ने उनके विरूद्ध थाने में तहरीर दी। 

होटल मालिक के अनुसार इसके बाद तौफीक अपने साथियों के साथ उनके रेस्टोरेंट पर आया। धमकाते हुए बोला कि जिला न्यायालय में वाद दायर कर अपना बैनामा निरस्त करवा दो। नहीं तो तुम्हें भून दूंगा। जनपद मऊ के विधायक मुख्तार अंसारी उसके रिश्तेदार हैं। पूरे परिवार को उठवा लूंगा। तब भयभीत होकर उसने अपने खर्चे पर बैनामा कोर्ट से निरस्त कराया। इस दौरान तौफीक ने असलम के नाम का 4 लाख का चेक उसे दिया और बताया कि असलम उसके रिश्तेदार हैं। असलम का खाता चेक कराया तो उसमें केवल 1400 रुपये होने की बात पता चली। पीड़ित के अनुसार फर्जी बैनामा, स्टांप व अन्य खर्च समेत उसके साथ करीब 55 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई है। पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। एसपी अनुराग वत्स का कहना है कि पूरे मामले की निष्पक्ष जांच कराई जाएगी। दोषी चाहें जो भी हो उसे बख्शा नहीं जाएगा

admin
the authoradmin