मुंबई
मुंबई के मानखुर्द के स्क्रैप मैटेरियल में भीषण आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलते ही दमकल विभाग की 15 गाड़ियां मौके पर पहुंच गई हैं। बताया जा रहा है कि जिस जगह आग लगी है, वहां कबाड़ का बहुत बड़ा ढेर है। फिलहाल अभी किसी के हताहत होने की खबर सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक 3 लेवल की आग है, जिसको बुझाने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। आग लगने का कारण अभी सामने नहीं आया है। बताया जा रहा है कि दोपहर 2 बजकर 44 मिनट पर आग लगी है।
मालूम हो कि मुंबई में इन दिनों आग लगने की घटनाएं काफी बढ़ गई हैं। बीते मंगलवार को भी मुंबई के गोरेगांव स्थित एक स्टूडियो में आग लगने की खबर सामने आई थी। जिसे बुझाने के लिए 8 दमकल गाड़ियों को मौके पर पहुंचना पड़ा था। इस आग की चपेट में तो कई नहीं आया था लेकिन स्टूडियो में रखा लाखों का सामान जलकर खाक हो गया था। यह स्टूडियो गोरेगांव के पश्चिम बांगुर में स्थित था, जो कि काफी दिनों से बंद था, कहा जा रहा था कि शार्ट सर्किट के कारण ये आग लगी थी।
तो वहीं एक हफ्ते पहले ही महाराष्ट्र के ठाणे शहर के वागले पुलिस स्टेशन के पास बायोसेल कंपनी में आग लग गई थीा। आग की वजह शार्ट सर्किट कही गई थी, इसमें भी किसी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।
पुणे स्थित सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के मंजरी परिसर की एक इमारत में पिछले महीने में आग लगने से पांच लोगों की मौत हो गई। मृतकों के परिवार के प्रति सीरम इंस्टीट्यूट ने संवेदना व्यक्त की थी और 25-25 लाख मुआवजा देने का ऐलान किया था। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक साइरस एस पूनावाला ने बयान जारी कर मृतकों के प्रति संवेदना प्रकट की थी और कहा था कि आज भारत के सीरम इंस्टीट्यूट में हम सभी के लिए अत्यंत दुखद दिन है। अफसोस की बात ये है कि मंजरी में हमारे अंडर इंस्टॉलेशन फैसिलिटी में लगी आग से लोगों की जान चली गई।
You Might Also Like
भोपाल को बनाया जाए सड़क सुरक्षा और यातायात सुधार का आदर्श शहर : न्यायमूर्ति सप्रे
हेलमेट, सीट बेल्ट सहित यातायात नियमों के पालन को बनाएं आदत नियम उल्लंघन और नशे में वाहन चलाने पर हो...
महाराष्ट्र में फर्जी जन्म प्रमाणपत्र पर कसा शिकंजा, अवैध बांग्लादेशियों की पहचान में तेजी
मुंबई महाराष्ट्र सरकार ने राज्य में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई शुरू कर दी है।...
दिल्ली में 10 साल बाद सबसे साफ हवा, AQI आंकड़े कर रहे राहत की तस्दीक
नई दिल्ली पिछले एक दशक में जुलाई का महीना दिल्ली के लिए सबसे स्वच्छ रहा, जहां औसत वायु गुणवत्ता सूचकांक...
संपत्ति खरीद में पैन-आधार जरूरी, OTP से होगा सत्यापन: बेमानी लेनदेन पर लगेगी लगाम
नई दिल्ली देश में संपत्ति खरीद और पंजीकरण की प्रक्रिया में महत्वपूर्ण परिवर्तन की योजना बनाई जा रही है. नए...