मध्य प्रदेश

माध्यमिक शिक्षा मंडल ने हेल्पलाइन को कुछ दिनों के लिए बंद किया

भोपाल
 माध्य
मिक शिक्षा मंडल ने बोर्ड परीक्षा से ठीक पहले 10वीं और 12वीं के विद्यार्थियों को बड़ा झटका दिया है। जिसके बाद 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। दरअसल माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी हेल्पलाइन सुविधा (Helpline) को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। अधिकारी को कहना है कि मार्च में यह सुविधा फिर से शुरू कर दी जाएगी।

दरअसल मध्यप्रदेश में दसवीं और बारहवीं की बोर्ड परीक्षा अप्रैल महीने में शुरू होगी। ऐसे पहले माध्यमिक शिक्षा मंडल ने अपनी हेल्पलाइन सुविधा को कुछ दिनों के लिए बंद कर दिया है। हेल्पलाइन सुविधा बंद होने की वजह से छात्रों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ज्ञात हो कि मध्यप्रदेश में कोरोना काल की वजह से मार्च महीने से स्कूल बंद किए गए थे। इसके बाद विद्यार्थियों को ऑनलाइन माध्यम (Online Mode) से उनके कोर्स पूरे कराए गए।

वही परीक्षा के तनाव के बीच के विद्यार्थी हेल्पलाइन की मदद लेते थे। परीक्षा संबंधित समस्याओं को लेकर स्टूडेंट हेल्पलाइन पर शिकायत भेजते थे। वही उनका निवारण किया जाता था। अब ऐसी परिस्थिति में जहां परीक्षा अप्रैल महीने से शुरू हो गई। वहीं हेल्पलाइन सुविधा को बंद कर दिया जाना वाकई छात्रों के लिए बड़ी परेशानी का सबब है।

admin
the authoradmin