महाराष्ट्र सरकार ने घटाई पूर्व सीएम देवेंद्र फडणवीस और राज ठाकरे की सुरक्षा
नई दिल्ली
महाराष्ट्र सरकार ने पूर्व मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की सुरक्षा में कटौती की है। इसके अलावा कई बीजेपी नेताओं को दी गई सुरक्षा पूरी तरह से हटा ली गई। सरकार की ओर से बाकायदा इस संबंध में आदेश भी जारी कर दिया गया है। विपक्षी नेताओं की सुरक्षा हटाने के बाद महाराष्ट्र सरकार उनके निशाने पर आ गई है। अभी कुछ महीने पहले जब कंगना रनौत महाराष्ट्र सरकार पर हमलावर थीं, तो केंद्र ने उन्हें Y श्रेणी की सुरक्षा दी थी। जानकारी के मुताबिक सरकार ने नेता विपक्ष और पूर्व सीएम फडणवीस की सुरक्षा कम कर दी है।
साथ ही जो बुलेटप्रूफ गाड़ी उनको दी गई थी, वो भी वापस ले ली गई है। इसके अलावा MNS चीफ राज ठाकरे की भी सुरक्षा कम हुई है। वहीं बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत पाटिल, सुधीर मुनगुंटीवार समेत कई बीजेपी नेताओं की सुरक्षा पूरी तरह से वापस ले ली गई। महाराष्ट्र सरकार के इस फैसले का विरोध तेज हो गया है। साथ ही बीजेपी ने इसे बदले की भावना से की गई कार्रवाई बताया है। महाराष्ट्र में कांग्रेस की बढ़ी मुश्किलें, बालासाहेब थोराट ने की अध्यक्ष पद से इस्तीफे की पेशकश वहीं सरकार के इस फैसले के बाद सुधीर मुनगुंटीवार ने ट्वीट कर लिखा कि धन्यवाद सरकार। आपने मेरी सुरक्षा हटा दी।
मुझे सुरक्षा नक्सल प्रभावित जिले की वजह से दी गई थी, लेकिन अब नक्सवाद खत्म होता दिख रहा है। हमारी सुरक्षा हटा दी गई लेकिन जनहित की सुरक्षा के लिए हम आवाज बुलंद करते रहेंगे। वहीं महाराष्ट्र बीजेपी के प्रवक्ता केशव उपाध्यय ने ट्वीट कर लिखा कि ये सभी नेता (जिनकी सुरक्षा कम हुई) लगातार महाराष्ट्र की यात्रा करते रहते हैं और लोगों की भावनाएं जानते हैं, जबकि सीएम उद्धव घर बैठकर काम करते हैं। ऐसे में नेता विपक्ष और बीजेपी नेताओं की सुरक्षा में कटौती शुद्ध रूप से बदले की राजनीति है।
You Might Also Like
तीन दशकों बाद कश्मीर में शारदा भवानी मंदिर हुआ पुनः खुला, मुस्लिम समुदाय ने कहा—घाटी पंडितों की जन्मभूमि
श्रीनगर कश्मीरी पंडित समुदाय ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में शारदा भवानी मंदिर को तीन दशकों से भी...
उत्तराखंड में बड़ा हादसा: भूस्खलन से धौलीगंगा पावर प्रोजेक्ट की सुरंग में 19 मजदूर फंसे
पिथौरागढ़ उत्तराखंड में फिर एक बड़ा हादसा हुआ है। पिथौरागढ़ में धौलीगंगा बिजली परियोजना की सामान्य एवं इमरजेंसी सुरंगों में...
SCO समिट से अचानक क्यों उठे अजित डोभाल? पाकिस्तान की हरकत से मचा हड़कंप
नई दिल्ली SCO समिट में शामिल होने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चीन की यात्रा पर हैं। पीएम मोदी और...
हाई कोर्ट के आदेश अपलोड में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा ऐक्शन लिया
नई दिल्ली हाई कोर्ट का आदेश अपलोड होने पर में देरी पर सुप्रीम कोर्ट ने कड़ा ऐक्शन लिया है। शीर्ष...