नई दिल्ली
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मई व जून यानी दो महीनों में पेट्रोल के दाम 30 से अधिक बार बढ़े हैं। मई में पेट्रोल के दामों में 14 से अधिक बार बढ़ोतरी हुई है तो जून के महीने में 16 बार पेट्रोल के दामों में बढ़ोतरी हुई है। दिल्ली में 1 मई के बाद से पेट्रोल के दाम करीब 10 रुपये तक बढ़े हैं। दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग नारायण के मुताबिक पेट्रोल के दामों में इजाफा पैसों में हुआ है, लेकिन दामों में धीरे-धीरे हुई इस बढ़ोतरी से पेट्रोल नई ऊचाइयों पर हैं। इससे न ही डीलर्स को फायदा हो रहा है और न ही लोगों को इसका कोई फायदा है।
दिल्ली पेट्रोल डीलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष अनुराग नारायण के मुताबिक भले ही पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए हैं, लेकिन दिल्ली में कोरोना की वजह से सार्वजनिक परिवहनों में जो प्रतिबंध लगाए गए हैं, उसकी वजह से पेट्रोल की ब्रिक्री में तेजी है। लोग मजबूरन अपनी बाइक व कार से यात्रा कर रहे हैं। ऐसे में बंदी के बाद पेट्रोल की ब्रिक्री, जो पूरी प्रभावित थी, उसके मुकाबले पेट्रोल की ब्रिक्री सामान्य दिनों की तुलना में 80 फीसदी तक वापस लौटी है। हालांकि, दामों में बढ़ोतरी का असर डीजल की ब्रिक्री पर दिख रहा है। सामान्य दिनों की तुलना में 60 फीसदी डीजल की बिक्री प्रभावित है।
दिल्ली में बुधवार को पेट्रोल के दाम प्रति लीटर 100.27 रुपये रहे हैं। इसमें से एक लीटर पेट्रोल का बेसिक प्राइज (आधार मूल्य) 40.77 रुपये रहा है और दिल्ली वालों ने एक लीटर पर 59 रुपये से अधिक रकम बतौर टैक्स चुकाई है। इसमें से सबसे अधिक 32.99 रुपये एक्साइज ड्यूटी रही है, तो वहीं 23.14 रुपये वैट, 3.02 डीलर्स कमीशन और 44 पैसे लाइसेंस फीस के दिए हैं।
You Might Also Like
शेयर बाजार ने बड़ी गिरावट से उबरते हुए आज शानदार शुरुआत की
मुंबई शेयर बाजार (Stock Market) ने बीते सप्ताह की बड़ी गिरावट से उबरते हुए सोमवार को शानदार शुरुआत की. बॉम्बे...
वित्त वर्ष 24 में 28 भारतीय स्टार्टअप संस्थापकों ने लिया 284 करोड़ रुपये का वेतन
नई दिल्ली देश की 28 भारतीय न्यू ऐज स्टार्टअप कंपनियों के 51 संस्थापकों ने वित्त वर्ष 24 में कुल 283.5...
मक्का से चमकेगी किसानों की किस्मत
नई दिल्ली दुनिया भर में खानपान में बदलाव को देखते हुए अब सिर्फ गेहूं, धान और गन्ना की फसल उगाने...
रॉयल एनफील्ड की 3 नई बाइक्स जल्द होगी लांच
नई दिल्ली रॉयल एनफील्ड कंपनी भारतीय बाजार में तीन नई बाइक्स को लॉन्च करने की तैयारी में है। अगर आप...