छत्तीसगढ़

महंगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली साइकिल रैली

16Views

रायपुर। देश में बेतहाशा बढ़ती हुई महंगाई को लेकर बुधवार को शहर जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम के नेतृत्व में साइकिल यात्रा निकाली गई। यह साइकिल यात्रा जयस्तंभ चौक से शुरू होकर कोतवाली, सदर बाजार, आजाद चौक, हांडी पारा, रामसागर पारा, राठौर चौक, दुर्गा कॉलेज और ग्लोबल चौक होते हुए शास्त्री चौक पहुंची। कार्यक्रम के अंत में चूल्हा जलाकर पानी में पकौड़ा तला गया। इस दौरान संसदीय सचिव विकास उपाध्याय, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, सभापति प्रमोद दुबे, शहर कांग्रेस प्रभारी प्रतिमा चंद्राकर, शहर अध्यक्ष गिरीश दुबे सहित तमाम कांग्रेस के पदाधिकारी मौजूद थे।

admin
the authoradmin