सियासत

ममता बनर्जी ने अमित शाह के मुकाबले भतीजे को उतारा, कहा- मेरी छोड़ो अभिषेक से ही लड़कर दिखा दो

7Views

पाइलान 
केंद्रीय गृह मंत्री के 'दीदी-भतीजा' कटाक्ष को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को को चुनौती दी कि अमित शाह पहले उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़कर दिखाएं और फिर उनसे लड़ने की सोचें। दक्षिण 24 परगना जिले के पाइलान में एक रैली को संबोधित करते हुए बनर्जी ने कहा कि अभिषेक यदि चाहते तो वह राज्यसभा सदस्य बनकर सांसद बनने का आसान रास्ता चुन सकते थे, लेकिन उन्होंने लोकसभा चुनाव लड़ा और जनादेश प्राप्त किया। बनर्जी ने कहा, ''दिन-रात वह दीदी-भतीजे के बारे में बात कर रहे हैं। मैं अमित शाह को चुनौती देती हूं कि वह पहले अभिषेक बनर्जी के खिलाफ चुनाव लड़ें और फिर मुझसे।'' शाह सहित बीजेपी बनर्जी पर अक्सर वंशवाद की राजनीति का आरोप लगाते रहे हैं और कहते रहे हैं कि 'भतीजे' को विशेष तरजीह मिलती है और उन्हें राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया जाएगा।

बनर्जी ने शाह पर सीधा हमला बोलते हुए कहा, ''आपका बेटा क्रिकेट प्रशासन का हिस्सा कैसे बना और कैसे करोड़ो रुपये कमाए?'' उन्होंने दावा किया कि उनकी पार्टी राज्य में पिछले सभी चुनावों का रिकॉर्ड तोड़ेगी और अधिकतम वोट हासिल कर आगामी विधानसभा चुनाव में सर्वाधिक सीट जीतेगी।

admin
the authoradmin