भोपाल
मध्य प्रदेश में बीते 20 दिनों से लगातार हो रही बारिश अब कहर ढाने लगी है. प्रदेश के 36 से ज्यादा शहरों और जिलों में रविवार को 6 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. कई जिले भारी बारिश से बाढ़ की चपेट में हैं. सूबे में अब तक सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. इस बीच 17 जिले ऐसे भी हैं जहां पर सामान्य से कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश भर के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है उनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, भिंड शामिल हैं. भोपाल, सागर सहित 16 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, श्योपुर में 115 मिमी, गुना में 106.8 मिमी, टीकमगढ़ में 91 मिमी, नॉगांव में 80, पचमढ़ी में 61 मिमी, ग्वालियर में 57.4 मिमी, भोपाल सिटी में 50.5 मिमी, शाजापुर में 46 मिमी, नरसिंहपुर में 44 मिमी, भोपाल में 42.4 मिमी, खजुराहो में 38.2 मिमी, रायसेन में 33 मिमी, सतना में 27.9 मिमी, उज्जैन में 26 मिमी, जबलपुर में 22.9 मिमी, होशंगाबाद में 22.1 मिमी, रीवा में 18.4 मिमी, सागर में 17 मिमी, रीवा में 16 मिमी, इंदौर में 16 मिमी, मंडला में 6 मिमी, उमरिया में 4.5 मिमी, सीधी में 4.4 मिमी, मलाजखंड में 3 मिमी, धार में 2.5 मिमी, छिंदवाड़ा में 1.2 मिमी, बैतूल में 0.4 मिमी, दतिया में 132 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
बता दें, प्रदेश भर में 17 जिले अभी भी ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है. दमोह में 33 फीसदी, जबलपुर में 16 फीसदी, कटनी में 11 फीसदी, पन्ना में 22 फीसदी, सागर में 9 फीसदी, सिवनी में 15 फीसदी, टीकमगढ़ में 22 फीसदी, बड़वानी में 32 फीसदी, बुरहानपुर में 20 फीसदी, दतिया में 13 फीसदी, हरदा में 10 फीसदी, होशंगाबाद में 5 फीसदी, खरगोन में 33 फीसदी, मुरैना में 1 फीसदी, धार में 28 फीसदी, इंदौर में 19 फीसदी, झाबुआ में 4 फीसदी और खंडवा में 1 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है.
भारी बारिश से प्रदेश के कई जिलों के हाल बेहाल हैं. रीवा, सतना, गुना, श्योपुर, भिंड, सिंगरौली में नदियां उफान पर हैं. इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. रीवा जिले में 4 से 6 इंच ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है. टमस नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. निचले इलाके के 300 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा गया है. पार्वती नदी में उफान से शहर के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. भारी बारिश के चलते श्योपुर के वीरपुर के बड़े तालाब में दरारें आ गई हैं. तालाब के आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
प्रदीप मिश्रा की कथा से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी इंदौर में खड़े ट्रक से टकराई, एक की मौत
इंदौर गुरुवार अलसुबह इंदौर के कनाड़िया बायपास पर एक सड़क हादसा हो गया, जिसमें एक युवक की मौत हो गई,...
मंत्री पटेल की अध्यक्षता में हुई श्रम विभाग की विभागीय परामर्श समिति की बैठक
भोपाल पंचायत, ग्रामीण विकास एवं श्रम मंत्री प्रहलाद सिंह पटेल की अध्यक्षता में बुधवार को मंत्रालय में श्रम विभागीय परार्मशदात्री...
बागवानी उत्पादों की वैल्यू चेन विकसित करना समय की माँग : अपर मुख्य सचिव राजन
बागवानी उत्पादों के मूल्य संवर्धन के लिए राज्यस्तरीय वेबिनार आयोजित भोपाल प्रदेश में बागवानी उत्पादों की मूल्य श्रृंखला (वैल्यू चेन)...