भोपाल
मध्य प्रदेश में बीते 20 दिनों से लगातार हो रही बारिश अब कहर ढाने लगी है. प्रदेश के 36 से ज्यादा शहरों और जिलों में रविवार को 6 इंच से ज्यादा बारिश रिकॉर्ड की गई. कई जिले भारी बारिश से बाढ़ की चपेट में हैं. सूबे में अब तक सामान्य से 9 फीसदी ज्यादा बारिश हो चुकी है. इस बीच 17 जिले ऐसे भी हैं जहां पर सामान्य से कम बारिश हुई है. मौसम विभाग ने आने वाले 2 दिनों तक प्रदेश भर के कई जिलों में रेड और ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
गौरतलब है कि, मौसम विभाग ने भारी बारिश को लेकर प्रदेश के 10 से ज्यादा जिलों में रेड अलर्ट जारी किया है. जिन जिलों में रेड अलर्ट जारी हुआ है उनमें ग्वालियर, शिवपुरी, गुना, अशोकनगर, दतिया, शिवपुरी, मुरैना, भिंड शामिल हैं. भोपाल, सागर सहित 16 जिलों के लिए मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
मौसम विभाग के मुताबिक, श्योपुर में 115 मिमी, गुना में 106.8 मिमी, टीकमगढ़ में 91 मिमी, नॉगांव में 80, पचमढ़ी में 61 मिमी, ग्वालियर में 57.4 मिमी, भोपाल सिटी में 50.5 मिमी, शाजापुर में 46 मिमी, नरसिंहपुर में 44 मिमी, भोपाल में 42.4 मिमी, खजुराहो में 38.2 मिमी, रायसेन में 33 मिमी, सतना में 27.9 मिमी, उज्जैन में 26 मिमी, जबलपुर में 22.9 मिमी, होशंगाबाद में 22.1 मिमी, रीवा में 18.4 मिमी, सागर में 17 मिमी, रीवा में 16 मिमी, इंदौर में 16 मिमी, मंडला में 6 मिमी, उमरिया में 4.5 मिमी, सीधी में 4.4 मिमी, मलाजखंड में 3 मिमी, धार में 2.5 मिमी, छिंदवाड़ा में 1.2 मिमी, बैतूल में 0.4 मिमी, दतिया में 132 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई.
बता दें, प्रदेश भर में 17 जिले अभी भी ऐसे हैं जहां सामान्य से कम बारिश दर्ज हुई है. दमोह में 33 फीसदी, जबलपुर में 16 फीसदी, कटनी में 11 फीसदी, पन्ना में 22 फीसदी, सागर में 9 फीसदी, सिवनी में 15 फीसदी, टीकमगढ़ में 22 फीसदी, बड़वानी में 32 फीसदी, बुरहानपुर में 20 फीसदी, दतिया में 13 फीसदी, हरदा में 10 फीसदी, होशंगाबाद में 5 फीसदी, खरगोन में 33 फीसदी, मुरैना में 1 फीसदी, धार में 28 फीसदी, इंदौर में 19 फीसदी, झाबुआ में 4 फीसदी और खंडवा में 1 फीसदी कम बारिश दर्ज हुई है.
भारी बारिश से प्रदेश के कई जिलों के हाल बेहाल हैं. रीवा, सतना, गुना, श्योपुर, भिंड, सिंगरौली में नदियां उफान पर हैं. इन जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं. रीवा जिले में 4 से 6 इंच ज्यादा बारिश रिकॉर्ड हुई है. टमस नदी का जलस्तर खतरे के निशान के पास पहुंच गया है. निचले इलाके के 300 से ज्यादा लोगों को सुरक्षित जगह पर भेजा गया है. पार्वती नदी में उफान से शहर के कई गांव बाढ़ की चपेट में हैं. भारी बारिश के चलते श्योपुर के वीरपुर के बड़े तालाब में दरारें आ गई हैं. तालाब के आसपास के लोगों को सुरक्षित स्थानों पर पहुंचाया गया है.
You Might Also Like
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
मैहर मध्य प्रदेश के मैहर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का प्यार उसकी हत्या की वजह बन गया। युवती...
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
बुधनी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में बड़ा हादसा हो गया। बुदनी के ग्राम सियागेन में पुल निर्माण कार्य...
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा...
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
जल वितरण प्रणाली को लीकेज प्रूफ बनाने के साथ रीवा के हर घर में शुद्ध जल सप्लाई सुनिश्चित करना है:...