ग्वालियर
स्वच्छ ग्वालियर, प्रदूषणमुक्त ग्वालियर, बिजली बचाने और पानी बचाने के उद्देश्य से ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने आज से दो दिवसीय पदयात्रा शुरू की है। पद यात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री मौके पर ही जनसमस्याओं के निपटारे के निर्देश दे रहे हैं तो वे कहीं मालपुए खा रहे हैं वहीं आदत के मुताबिक बुजुर्ग महिलाओं के पैरों में सिर रख रहे हैं। ग्वालियर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक एवं मध्यप्रदेश के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने स्वच्छ ग्वालियर, प्रदूषणमुक्त ग्वालियर, बिजली बचाओ और पानी बचाओ के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए 26 जनवरी को 29 और 30 जनवरी दो दिनों तक पद यात्रा निकालने का एलान किया था। वादे के मुताबिक आज सुबह वे अपनी विधानसभा में पद यात्रा पर निकल गए। उनके साथ कार्यकर्ताओं के अलावा प्रशासनिक अधिकारी भी पद यात्रा में शामिल हैं ।
पदयात्रा के दौरान ऊर्जा मंत्री श्री तोमर आम नागरिकों से अपील कर रहे हैं कि ग्वालियर शहर को स्वचछ, सुंदर बनाना है। इसके साथ ही आम लोगों को पानी, बिजली बचाने के लिये प्रेरित करना भी है। गंदे पानी से निजात हेतु सभी लोग अपने घरों के नल में टोंटी अवश्य लगाएँ, इसका संदेश भी दे रहे है। खास बात ये है कि ऊर्जा मंत्री ने पद यात्रा के दौरान ठेले और सड़क पर रोजगार कमाने वाले लोगों से भी मुलाकात की उनकी समस्या पूछी। इसी दौरान ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर यहाँ एक नाश्ते के ठेले पर रुक गए और उन्होंने वहाँ मालपुए खाये।
You Might Also Like
मध्यप्रदेश में आयुष्मान योजना के तहत व्यापक स्तर पर फर्जीवाड़ा रोकने के लिए सरकार ने बनाया फुलप्रूफ प्लान
भोपाल मध्यप्रदेश में आयुष्मान भारत योजना के तहत कई अस्पतालों ने फर्जीवाड़े किए हैं. लगातार गड़बड़ियों की शिकायतें आने के...
विश्व शांति के लिए बुद्ध के संदेश प्रासंगिक: मुख्यमंत्री विष्णु देव साय
रायपुर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने कहा कि वर्तमान समय में, जब संपूर्ण विश्व आपसी भौतिक प्रतिस्पर्धा से जूझ रहा...
भोपाल मंडल को इंटर डिविजनल टिकट चेकिंग शील्ड सहित 6 दक्षता शील्ड मिली
भोपाल पश्चिम मध्य रेलवे के 69वें रेल सप्ताह समारोह के अंतर्गत महाप्रबंधक श्रीमती शोभना बंदोपाध्याय महोदया द्वारा विशिष्ट रेल सेवा...
ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा के लिए रवाना होगी आई.आर.सी.टी.सी. की भारत गौरव पर्यटक ट्रैन
ज्योतिर्लिंग के साथ द्वारका एवं शिर्डी यात्रा के लिए रवाना होगी आई.आर.सी.टी.सी. की भारत गौरव पर्यटक ट्रैन भोपाल मंडल के...