छत्तीसगढ़

भिलाई इस्पात संयंत्र से 10 अधिकारी और 73 कर्मचारी एक साथ हुए रिटायर

16Views

भिलाई
साल के आखिरी दिन भिलाई इस्पात संयंत्र से 10 अधिकारी और 73 कर्मचारी सेवानिवृत्त हो गए। इसी तरह सेल की हर इकाइयों से भी सेवानिवृत्त होने वालों का ग्राफ बढ़ा हुआ है। हर साल करीब 3500 कार्मिक रिटायर हो रहे हैं। मौजूदा समय में 70 हजार कार्मिक सेल से जुड़े हैं। नियमित कर्मचारियों के स्थान पर ठेका मजदूरों की संख्या बढ़ती जा रही है। बीएसपी में करीब 16 हजार नियमित कर्मचारी और तीन हजार अधिकारी हैं। वहीं, ठेका मजदूरों की संख्या 30 हजार से ज्यादा है।

भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से दिसंबर में सेवानिवृत्त हुए महाप्रबंधक (टीपी एंड आई-ई) सुब्रत सोम, महाप्रबंधक (मैनेजमेंट) गौतम हल्दर, सहायक महाप्रबंधक (आरसीएल) सुबोध ओक, वरिष्ठ प्रबंधक (ईएमडी) अविनाश चंद्र श्रीवास्तव, वरिष्ठ प्रबंधक (प्लांट गैरेज) प्रमोद कुमार ढेरे, वरिष्ठ प्रबंधक (पावर सिस्टम) राजेंद्र कुमार शुक्ला, वरिष्ठ प्रबंधक (मर्चेंट मिल) राधे किशन मेहरा एवं प्रबंधक (एसएमएस-2) सजल कुमार साहा को विदाई दी गई।

बीएसपी प्रबंधन की ओर से गैर-कार्यपालकों को उनकी सेवानिवृत्ति के अवसर पर उन्हें संयंत्र के विभिन्न विभागों और सभागारों से विदाई दी गई। सादे रूप में आयोजित इन सेवानिवृत्ति विदाई कार्यक्रमों में प्रत्येक विभाग के विभागाध्यक्ष द्वारा अलग-अलग दिनों व समय पर आमंत्रित कर कार्मिकों व अधिकारियों को विदाई दी गई। भिलाई इस्पात संयंत्र की सेवा से दिसंबर में सेवानिवृत्त हुए मुख्य महाप्रबंधक (इंटरनल आडिट) मिथिलेश कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (प्लेट मिल) जेके सेठी को निदेशक प्रभारी अनिर्बान दास गुप्ता ने विदाई दी। अनिर्बान दासगुप्ता ने दोनों मुख्य महाप्रबंधकों के विशिष्ट व उत्कृष्ट योगदान की सराहना की। दोनों ने अपने-अपने कार्यक्षेत्र में बेहतरीन कार्य किया है। विदाई के अवसर पर दासगुप्ता ने मिथिलेश कुमार एवं जेके सेठी की पत्नी को स्मृति चिह्न भेंट किया।

admin
the authoradmin