Latest Posts

देश

 भारत बायोटेक की कोवैक्सीन को अभी करना होगा इंतजार

10Views

 
नई दिल्ली 

 कोरोना वैक्सीन को लेकर सब्जेक्ट एक्सपर्ट कमेटी की शुक्रवार को अहम बैठक हुई. इसमें ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की कोरोना वैक्सीन कोविशील्ड को इमरजेंसी अप्रूवल देने पर विचार किया गया. जिसके बाद सीरम इंस्टीट्यूट द्वारा बनाई जा रही कोविशील्ड वैक्सीन के आपात इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई. हालांकि सरकार के शीर्ष सूत्रों के मुताबिक सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (एसआईआई) की वैक्सीन कोविशील्ड को एक्सपर्ट कमेटी से मंजूरी के लिए सिफारिश मिल गई है. लेकिन अभी इस पर अंतिम फैसला ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया (डीसीजीआई) द्वारा लिया जाना है.

एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में फाइजर, भारत बायोटेक और सीरम इंस्टीट्यूट तीनों को एक के बाद एक अपना-अपना प्रेजेंटेशन देना था. बताया जा रहा है कि इस बैठक में जायडस कैडिला भी शामिल हुई थी. बैठक के दौरान सीरम इंस्टीट्यूट के प्रेजेंटेशन के बाद उसकी वैक्सीन कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल को मंजूरी दे दी गई. इसके बाद एक्सपर्ट कमेटी की बैठक में भारत बायोटेक का प्रेजेंटेशन हुआ. बैठक में भारत बायोटेक की वैक्सीन कोवैक्सीन के डेटा पर विस्तार से चर्चा हुई लेकिन कमेटी ने उसे अप्रूवल नहीं दिया.

admin
the authoradmin