भारत को खेल महाशक्ति बनाने शीर्ष सार्वजनिक उपक्रमों से विकास कोष में दें योगदान: खेल मंत्री किरेन रिजिजू
नई दिल्ली
खेल मंत्री किरेन रिजिजू ने भारत को खेल महाशक्ति बनाने के लिए कॉरपोरेट जगत और शीर्ष सार्वजनिक उपक्रमों से राष्ट्रीय खेल विकास कोष में योगदान देने का आग्रह किया। रिजिजू ने उम्मीद जताई के कॉरपोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत कॉरपोरेट जगत और पीएसयू भारत को खेल महाशक्ति बनाने के सफर में साथी बनेंगे।
इस पहल के तहत भारतीय स्टेट बैंक ने शुक्रवार को कोष में पांच करोड़ रूपये का योगदान दिया। यह टारगेट ओलंपिक पोडियम योजना (टॉप्स) के तहत एलीट खिलाड़ियों की जरूरतों को पूरा करने के काम आएगा।इसमें कॉरपोरेट, पीएसयू और व्यक्तिगत स्तर पर दिए गए योगदान के बराबर भारत सरकार भी योगदान देगी। इस धनराशि का प्रयोग खेलों के विकास के लिए किया जाएगा।
बता दें कि रिजिजू इन दिनों भारत में खेल के विकास और को लेकर सतत प्रयासरत हैं। इसके साथ ही वह खिलाड़ियों को खेल में दिलचस्पी दिखाने के लिए हमेशा उत्साहित करते रहते हैं। खेल और खिलाड़ियों के उत्थान के लिए रिजिजू अपना पूरा भरसक प्रयास करते हैं। कल ही यानी गुरुवार को उन्होंने खिलाड़ियों के रेल किराए में बंद कर दी गई छूट को बहाल करने के लिए रेल मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा।
रिजिजू ने कहा कि खेलों और खिलाडियों के हित में राष्ट्रीय खेल आयोजनों के लिए खिलाड़ियों को दी जाने वाली रेल किराए में छूट बहाल कर दी जानी चाहिए। यही नहीं खेल मंत्री ने खिलाडियो को नहीं दी गई पुरस्कार राशि को भी जारी करने के निर्देश दिए हैं।
You Might Also Like
टीम इंडिया का अगला मिशन: वनडे, टी20 और टेस्ट का फुल शेड्यूल यहां देखें
नई दिल्ली इंग्लैंड दौरा पूरा हो चुका है. 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ रही. कप्तान शुभमन गिल...
एंड्रायड व iOS के लिए ये हैं बेहतर एप्स
आज के स्मार्टफोन युग में मोबाइल ऐप्स हमारी जिंदगी का अहम हिस्सा बन गए हैं। चाहे काम की बात हो,...
बिना मेकअप दिखें खूबसूरत
संवरने-संवारने की कला स्त्री को जन्मजात मिली है। यह आर्ट उसे सुंदर दिखने को भी प्रेरित करती है। भागदौड़ भरी...
थाइरॉएड में शुगर और सोया से बचें
थाइरॉएड, गर्दन के सामने वाले हिस्से में तितली के आकार की ग्रंथि है। इससे निकलने वाले हार्मोंस शरीर की भोजन...