नई दिल्ली
Aston Martin DBX भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 3.82 करोड़ रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। इस कार की अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही बिक्री हो रही है। इसमें कई स्डैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, ग्राहक अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से इस कार को कस्टमाइज करा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।
Aston martin DBX को एक फुल ब्लू एसयूवी की जगह क्रॉसओवर व्हीकल ज्यादा बेहतर होगा। हालांकि, मुश्किल रास्तों पर भी यह कार बेहतर राइडिंग अनुभव देगी।
Aston Martin DBX के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल मोटर दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 535 bhp की मैक्सिमम पावर और 2,200 – 5,000 आरपीएम पर 700 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।
स्पीड की बात करें तो यह कार महज 4.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। इसमें 291 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है।
इसमें 10.25-इंच की TFT इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जिसमें सुपर शार्प ग्राफिक्स के साथ स्पोर्टी लेआउट मिलता है। इसमें ड्राइविंग मोड्स से लेकर नेविगेशन तक की हर छोटी-बड़ी जानकारी मिलेगी। इसका इंस्ट्रूमेंट कलस्टर एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसमें एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट नहीं मिलता, जो ग्राहकों को थोड़ा निराश कर सकती है। शानदार म्यूजिक अनुभव के लिए इसमें 14-स्पीकर्स (13 स्पीकर और 1 सबवूफर) दिए गए हैं।
You Might Also Like
भारत का यह शहर OYO रूम बुकिंग में है सबसे टॉप पर…
नईदिल्ली साल 2024 में पुरी, वाराणसी, हरिद्वार अग्रणी धार्मिक गंतव्य रहे. ओयो रूम्स की रिपोर्ट के मुताबिक साल 2024 में...
स्विगी ने साल 2024 में सबसे ज्यादा ऑर्डर किए जाने वाले फेवरेट डिश की लिस्ट कि जारी, फिर सबसे आगे रही बिरयानी
मुंबई स्विगी ने 2024 के लिए अपनी साल के अंत की रिपोर्ट जारी की है, जो विभिन्न खाद्य-संबंधी रुझानों के...
1 जनवरी, 2025 से देश के अंदर कारों को खरीदना महंगा हो जाएगा, सरकार ने GST 12% से 18% किया
नई दिल्ली 1 जनवरी, 2025 से देश के अंदर कारों को खरीदना महंगा हो जाएगा। लगभग सभी कंपनियां अपनी कारों...
गौतम अडानी ने अपने कारोबार को विस्तार देते हुए 400 करोड़ रुपये की बड़ी डील, Air Works में 85% से ज्यादा हिस्सेदारी खरीदी
मुंबई बीते कुछ महीनों में भारतीय अरबपति गौतम अडानी (Gautam Adani) अमेरिकी में कथित तौर पर लगाए गए आरोपों के...