कारोबार

भारतीय बाजार में 3.82 करोड़ में लॉन्च हुई Aston Martin

16Views

नई दिल्ली
Aston Martin DBX भारत में लॉन्च हो गई है। कंपनी ने इसे भारतीय बाजार में 3.82 करोड़ रुपये की दिल्ली एक्स-शोरूम कीमत में लॉन्च किया है। इस कार की अंतरराष्ट्रीय बाजार में पहले से ही बिक्री हो रही है। इसमें कई स्डैंडर्ड फीचर्स दिए गए हैं। वहीं, ग्राहक अपनी पसंद और सुविधा के हिसाब से इस कार को कस्टमाइज करा सकते हैं। हालांकि, इसके लिए उन्हें अतिरिक्त शुल्क देना पड़ेगा।

Aston martin DBX को एक फुल ब्लू एसयूवी की जगह क्रॉसओवर व्हीकल ज्यादा बेहतर होगा। हालांकि, मुश्किल रास्तों पर भी यह कार बेहतर राइडिंग अनुभव देगी।

Aston Martin DBX के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसमें पावर के लिए 4.0-लीटर, ट्विन-टर्बोचार्ज्ड V8 पेट्रोल मोटर दिया गया है। इसका इंजन 6,500 आरपीएम पर 535 bhp की मैक्सिमम पावर और 2,200 – 5,000 आरपीएम पर 700 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करेगा। इसमें 9-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स दिया गया है।

स्पीड की बात करें तो यह कार महज 4.5 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार हासिल कर सकती है। इसमें 291 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड दी गई है।

इसमें 10.25-इंच की TFT इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। इसके अलावा इसमें 12.3-इंच का इंस्ट्रूमेंट कलस्टर दिया गया है, जिसमें सुपर शार्प ग्राफिक्स के साथ स्पोर्टी लेआउट मिलता है। इसमें ड्राइविंग मोड्स से लेकर नेविगेशन तक की हर छोटी-बड़ी जानकारी मिलेगी। इसका इंस्ट्रूमेंट कलस्टर एप्पल कार प्ले को सपोर्ट करता है। हालांकि, इसमें एंड्रॉइड ऑटो को सपोर्ट नहीं मिलता, जो ग्राहकों को थोड़ा निराश कर सकती है। शानदार म्यूजिक अनुभव के लिए इसमें 14-स्पीकर्स (13 स्पीकर और 1 सबवूफर) दिए गए हैं।

 

admin
the authoradmin