भारतीय क्रिकेटर सिडनी में होटल के बाहर नहीं जा सकेंगे, सीए का कड़ा प्रोटोकॉल भी मानेंगे
नई दिल्ली
भारतीय टीम सोमवार को सिडनी पहुंच गई है। यहां उसे सात जनवरी से ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा टेस्ट मैच खेलना है। कोविड-19 के नियमों को तोड़ने के विवाद को दोनों ही क्रिकेट बोर्ड सुलझाते नजर आ रहे हैं। दरअसल, टीम इंडिया के मैनेजमेंट ने कड़े नियमों को मान लिया है और टीम प्रबंधन ने खिलाड़ियों को ट्रेनिंग के अलावा होटल के बाहर जाने से मना कर दिया है। बीसीसीआई के एक सीनियर अधिकारी ने इस बात की पुष्टि की। खिलाड़ियों से बायो सिक्योरिटी बबल में ही रहने और होटल-ग्राउंड-होटल तक सीमित रहने को कहा गया है। अधिकारी ने कहा, 'टीम इंडिया कोविड-19 के प्रोटोकॉल को पूरी तरह से मानेगी। टीम को होटल से बाहर जाने से मना किया गया है। यही नही, खिलाड़ी सोशल डिस्टैंसिंग को भी फॉलो करेंगे। वे सिर्फ ट्रेनिंग शेड्यूल को फॉलो करेंगे।'
उल्लेखनीय है कि भारत के पांच खिलाड़ियों रोहित शर्मा, ऋषभ पंत, शुभमन गिल, पृथ्वी साव, नवदीप सैनी का मेलबर्न के एक रेस्टोरेंट के अंदर खाना खाते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसे ऑस्ट्रेलियाई मीडिया की रिपोर्टों में क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के बायो सिक्योरिटी बबल का उल्लंघन माना गया था। इसी के बाद यह कदम उठाया गया है। टीम प्रबंधन से मिली सलाह का मतलब है कि खिलाड़ी अगले दो सप्ताह तक सख्त क्वारंटीन में रहेंगे। सिडनी के बाद ब्रिस्बेन में भी टीम सख्त क्वांरटीन में रहेगी। सोमवार को बसीसीआई और क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने इस बात की पुष्टि की थी कि दोनों टीमों के खिलाड़ियों, सपोर्ट स्टाफ, अधिकारियों का कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है। बीसीसीआई ने सोमवार सुबह एक बयान जारी कर बताया, 'भारतीय टीम के खिलाड़ियों और सपोर्ट स्टाफ का तीन जनवरी 2021 को आरटी-पीसीआर टेस्ट किया गया। सभी टेस्ट निगेटिव आए हैं।' सीए के प्रवक्ता ने इस बात की पुष्टि कर दी है कि ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों और मैच अधिकारियों का टेस्ट भी निगेटिव आया है।
प्रवक्ता ने कहा, 'सीए के खिलाड़ियों, स्टाफ और मैच अधिकारियों का कल किया गया कोविड-19 टेस्ट निगेटिव आया है।' यह बात ध्यान देने वाली है कि यह टेस्ट दोनों टीमों के स्टैंडर्ड प्रोसिजर का हिस्सा थे और इनका भारतीय खिलाड़ियों की ओर से किए गए कथित उल्लंघन की जांच से कोई लेना-देना नहीं है।
You Might Also Like
रोज रोटी खाकर बोर हो गए तो बनाएं ढाबे जैसी मिस्सी रोटी
रोजाना एक ही तरह का खाना खाने से बोरियत हो जाती है, है ना? आज हम आपके लिए लेकर आए...
संजय बांगर और पुजारा ने मेहमान टीम को सलाह दी है कि बाएं हाथ के बल्लेबाज को बड़े रन बनाने से कैसे रोका जाए
नई दिल्ली मेलबर्न में 26 दिसंबर से शुरू होने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले भारत पर ट्रैविस हेड का...
रवि शास्त्री ने दिया सुझाव- रोहित नंबर 6 पर खेलते समय अपनी सफेद गेंद की मानसिकता को अपनाएं
नई दिल्ली भारत के पूर्व मुख्य कोच रवि शास्त्री ने सुझाव दिया है कि कप्तान रोहित शर्मा को गुरुवार से...
मानसिकता योगदान देने की थी, फॉलो-ऑन बचाने के बारे में नहीं सोच रहा था : आकाश दीप
मेलबर्न ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉक्सिंग डे टेस्ट से पहले, भारतीय तेज गेंदबाज आकाश दीप ने खुलासा किया कि ब्रिसबेन में...