भाजपा को मजबूती देने CM करेंगे 29 दिनों में प्रदेश के 15 नगर निगमों का दौरा
भोपाल
तीन मार्च के बाद प्रस्तावित नगर निकाय चुनावों के पहले शहर सरकार में भाजपा को मजबूती देने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान 29 दिनों में प्रदेश के 15 नगर निगमों का दौरा करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री के दौरे फाइनल हो गए हैं और अब नगर निगमों द्वारा तैयार किए गए पंचवर्षीय प्रगति रोडमैप और लोकार्पण व शिलान्यास की रिपोर्ट नगरीय प्रशासन व विकास विभाग ने संबंधित जिलों के कलेक्टरों और नगर निगम आयुक्तों से तलब की है। यह भी तय हो गया है कि सीएम चौहान गणतंत्र दिवस के दिन जबलपुर में रहेंगे और ध्वजारोहण करेंगे।
राज्य निर्वाचन आयोग ने प्रदेश के नगरीय निकायों की मतदाता सूची तैयार करने के लिए 3 मार्च तक का समय दिया है। इसके पहले निकायों में चुनाव संबंधी सभी तैयारियां कराई जा रही हैं। इस बीच भाजपा ने निकायों में पार्टी की दबदबा बनाए रखने और सभी 16 नगर निगम व 98 नगरपालिका में भाजपा के महापौर, अध्यक्ष व पार्षदों की जीत के लिए सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार पर फोकस किया है। सीएम शिवराज खुद इसी के चलते नगर निगमों के दौरे पर जाने वाले हैं। उनके कार्यक्रम को मुख्यमंत्री सचिवालय ने मंजूरी दे दी है।
सीएम चौहान 6 जनवरी को इंदौर हो आए हैं। इसलिए मुख्यमंत्री के नए प्रस्तावित दौरे में इंदौर का नाम नहीं है। वे 13 जनवरी को उज्जैन से शहरों के विकास कार्यों को लेकर भ्रमण की शुरुआत करेंगे। इसके बाद 15 जनवरी को सागर व कटनी, 16 जनवरी को सतना व सिंगरौली, 22 जनवरी को खंडवा व बुरहानपुर, 23 जनवरी को रीवा, 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस पर जबलपुर में रहेंगे। सीएम चौहान 27 जनवरी को रतलाम और देवास, 30 जनवरी को ग्वालियर और मुरैना, तीन फरवरी को भोपाल और 5 फरवरी को छिंदवाड़ा नगर निगम की पंचवर्षीय योजना के रोडमैप को जारी करेंगे तथा लोकार्पण व शिलान्यास में शामिल होंगे।
You Might Also Like
अब हर गांव-शहर तक दौड़ेगी सरकारी बस, करोड़ों यात्रियों को राहत
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार एक नई परिवहन कंपनी बनाने जा रही है। यह राज्य भर में चलने वाली सभी प्राइवेट...
ट्रंप की धमकियों के बावजूद शेयर बाजार बेफिक्र, टैरिफ और डॉलर के असर से अडिग रुपया
मुंबई डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) ने भारत पर लगाए गए 25 फीसदी के टैरिफ को बुधवार को बढ़ाकर 50 फीसदी...
मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को आज देंगे रक्षाबंधन का शगुन
मुख्यमंत्री डॉ. यादव प्रदेश की सभी लाड़ली बहनों को आज देंगे रक्षाबंधन का शगुन रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को आज...
भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के प्रसंगों की “कृष्णायन में प्रस्तुति सराहनीय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव
भगवान श्रीकृष्ण के जीवन के प्रसंगों की कृष्णायन" में प्रस्तुति सराहनीय : मुख्यमंत्री डॉ. यादव कृष्णायन में श्रीकृष्ण के जीवन...