नोएडा
गणतंत्र दिवस पर दिल्ली में हुई हिंसा के बाद नोएडा में दो महीने बाद गुरुवार को किसान आंदोलन पूरी तरह समाप्त हो गया। भारतीय किसान यूनियन भानु के बाद दलित प्रेरणा स्थल पर भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति ने भी धरना समाप्त कर दिया। भाकियू लोकशक्ति ने दावा किया कि पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के निवेदन और दिल्ली में हुई असंवैधानिक घटना की वजह से धरने को समाप्त किया गया। भाकियू लोकशक्ति के अध्यक्ष श्योराज सिंह ने बताया कि 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस के मौके पर कुछ उपद्रवियों ने दिल्ली आईटीओ और लालकिले में उत्पात मचाया। इसके अलावा लाल किले की प्राचीर पर तिरंगे झंडे का अपमान करके किसान आंदोलन को बदनाम और कमजोर करने का काम किया। इससे यूनियन के किसानों को गहरा आघात पहुंचा है।
अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली में हुई हिंसा के चलते भाकियू लोकशक्ति ने गुरुवार को धरने को अधिकारिक रूप से समाप्त कर दिया। इसके साथ ही नोएडा में किसानों का आंदोलन पूरी तरह समाप्त हो गया। उन्होंने कहा कि आगे की रणनीति के लिए राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में विचार विमर्श किया जाएगा। एक दिन पहले बुधवार को भाकियू भानु ने चिल्ला बॉर्डर पर अपना धरना समाप्त कर दिया था। उन्होंने भी दिल्ली हिंसा का हवाला देते हुए धरना समाप्ति की घोषणा की थी। कृषि कानून के विरोध में नोएडा के दलित प्रेरणा स्थल और चिल्ला बॉर्डर पर किसान 1 दिसंबर से धरने पर बैठे थे। भाकियू लोकशक्ति के अध्यक्ष श्योराज सिंह ने गुरुवार सुबह करीब 11 बजे दलित प्रेरणा स्थल से बाहर सड़क पर ही प्रेसवार्ता कर धरना खत्म करने की घोषणा की। धरनास्थल से किसानों को हटाने के बाद दलित प्रेरणा स्थल पर पुलिस और रैपिड एक्शन फोर्स को तैनात कर दिया गया। सुरक्षा बल ने किसानों को दोबारा अंदर जाने की अनुमति नहीं दी। इसके चलते किसानों ने सड़क पर ही पत्रकारों से बात की। पुलिस के आदेश के बाद किसानों ने रात को ही दलित प्रेरणा स्थल से अपने तंबू हटा लिये। इस दौरान किसानों ने अपना सारा सामान पैक कर लिया। अधिकतर किसान रात को ही अपने वाहनों से घर के लिए रवाना हो गए। सुबह चुनिंदा किसान ही धरनास्थल के सामने नजर आए। पत्रकारों से बात करने के बाद वह भी अपने घर चले गए। हालांकि 26 जनवरी को ट्रैक्टर परेड के बाद ही किसान अपने ट्रैक्टर-ट्राली लेकर चले गए थे।
You Might Also Like
महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रसाद खाने से 250 लाेग बीमार, मेले में बांटी गई खीर खाने से बिगड़ी तबीयत
मुंबई महाराष्ट्र के कोल्हापुर में प्रसाद खाने से 250 लाेग बीमार पड़ गए. मेले में बंटी खीर खाने के बाद...
भारत को साल के अंत तक मिलेगा S-400 डिफेंस सिस्टम का चौथा स्क्वॉड्रन, सिलिगुड़ी में होगा तैनात
नई दिल्ली भारत इस साल के अंत तक रूसी निर्मित एस-400 वायु रक्षा प्रणाली के चौथे स्क्वॉड्रन को प्राप्त करने...
प्रतिबंधित संगठनों के साथ समझौतों से त्रिपुरा में शांति और समृद्धि आई: शाह
अगरतला केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बुधवार को कहा कि त्रिपुरा अब देश के अन्य हिस्सों से पूरी तरह...
दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन ने पीएम मोदी से अजमेर को राष्ट्रीय जैन तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग की
अजमेर दरगाह दीवान जैनुअल आबेदीन ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से अजमेर को राष्ट्रीय जैन तीर्थ स्थल घोषित करने की मांग...