मनोरंजन

बॉलिवुड में ऐक्टिंग डेब्यू करने जा रहे हैं सिंगर गुरु रंधावा, कुछ ऐसी होगी फिल्म की कहानी

7Views

मशहूर सिंगर और कंपोजर गुरु रंधावा (Guru Randhawa) के गाने दुनियाभर में पसंद किए जाते हैं। अब 29 साल के गुरु रंधावा ऐक्टर के तौर पर बॉलिवुड में डेब्यू (Guru Randhawa Bollywood Debut) करने जा रहे हैं। अभी तक गुरु केवल अपने म्यूजिक वीडियोज में ही दिखाई देते थे मगर अब वह हिंदी म्यूजिकल फीचर फिल्म में पहली बार नजर आने वाले हैं। यह फिल्म एक युवा म्यूजिशन की कहानी होगी जो गरीबी से निकलकर अपनी पहचान और मुकाम बनाता है।

अपनी डेब्यू फिल्म के बारे में बात करते हुए, 'मैं एक नए काम को करने के लिए काफी उत्साहित हूं। मैं एक आर्टिस्ट के तौर पर हमेशा खुद नए क्रिएटिव तरीको से खोजना चाहता हूं और अपनी क्षमताएं बढ़ाना चाहता हूं। इस फिल्म में काम करना एक स्वाभाविक फैसला था और मैं शुक्रगुजार हूं कि मुझे अपने टैलेंट को दिखाने का मौका मिल रहा है।'

गुरु रंधावा की नाक से बहने लगा खून, कश्मीर में -9 डिग्री ने कर दिया हाल बुरा

गुरु ने आगे कहा, 'किसी नए क्षेत्र में कदम रखना हमेशा काफी चुनौतीभरा रहता है और मैं अपने इस ड्रीम प्रोजेक्ट में अपनी पूरी मेहनत लगाने के लिए बहुत उत्साहित हूं।मुझे पूरा भरोसा कि यह फिल्म फैन्स को जरूर पसंद आएगी।'

गुरु की इस आने वाली फिल्म की कास्टिंग अभी तक नहीं हुई है और न ही किसी ऐक्टर का नाम फाइनल किया गया है। फिल्म को एंडेमॉल शाइन इंडिया प्रड्यूस कर रहा है। मेकर्स का दावा है कि इस फिल्म की कहानी के अलावा इसके गाने और म्यूजिक इसकी जान होगा। माना जा रहा है कि जल्द ही इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो जाएगी।

admin
the authoradmin