रेवाड़ी/गुड़गांव
किसान आंदोलन के दौरान हरियाणा-राजस्थान बॉर्डर पर हिंसा हो गई। सैकड़ों की तादाद में जुटे प्रदर्शनकारी दिल्ली की तरफ बढ़ने की कोशिश कर रहे थे, जिन्हें पुलिस ने रोकने की कोशिश की। प्रदशनकारियों ने दिल्ली-जयपुर हाईवे पर राजस्थान बॉर्डर पर संयुक्त किसान मोर्चा की अगुवाई में धरना दिया। वहीं, उनका एक दल बेरिकेड्स तोड़ दिल्ली की तरफ बढ़ गया। पुलिस ने उन्हें भगाने के लिए आंसू गैस के गोले मारे।
प्रदशनकारियों की पुलिस से भिड़ंत हो गई। कई किसान नेताओं ने भी बेरिकेड्स न तोड़ने की अनाउंसमेंट की, लेकिन प्रदर्शनकारियों पर असर नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि, 11 ट्रैक्टर-ट्रॉलियां लेकर रवाना हुए लोगों को करीब 20 किलोमीटर आगे रेवाड़ी पुलिस ने रोक लिया था। इस पर वे वहीं पड़ाव डालकर बैठ गए। इससे लंबा जाम लग गया। जिसके बाद वहां पर पुलिस से भिड़ंत हुई। उधर, एक यह खबर भी आ रही है कि, टिकरी बॉर्डर पर कैथल के भाणा के किसान 62 वर्षीय रामकुमार की तबीयत बिगड़ने से माैत हाे गई है। एक वृद्ध किसान ने बताया कि, रामकुमार की माैत दिमाग की नस फटने से हुई। वह काफी चिंतित थे।
हरियाणा-राजस्थान सीमा के रेवाड़ी स्थित खेड़ा बॉर्डर पर भी प्रदर्शनकारी जुटे हुए हैं। जिनमें एक पंजाब के कपूरथला के मकसूदपुर निवासी सरदार सतनाम सिंह भी थे। सतनाम सिंह यहां कड़ाके की ठंड के बीच प्रदर्शनकारियों को गर्म कपड़े बांटते देखे गए। उन कपड़ों के बारे में सतनाम से पूछा गया कि ऐसे कपड़े कहां से आए हैं, तो वह बोले कि मेरी बेटियों ने अमेरिका से भिजवाए हैं। उन्होंने कहा कि, केंद्र सरकार के कृषि कानूनों के खिलाफ किसान संगठनों के विरोध-प्रदर्शन को हरियाणा-दिल्ली बॉर्डर पर 1 महीने से ज्यादा समय हो गया है। ऐसे में लोग ठंड से न मरें,इसलिए कपड़े बंटवाए जा रहे हैं।
You Might Also Like
22 दिसम्बर रविवार को इन राशियों में दिखेगा लाभ
मेष राशि- परिवार संग किसी धार्मिक स्थान पर जाने का कार्यक्रम बन सकता है। सेहत का ध्यान रखें। खर्च अधिक...
मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं
भोपाल मध्य प्रदेश सरकार ने पांच साल में 110.88 करोड़ रुपये में 101 सरकारी संपत्तियां बेच दीं। यह संपत्तियां प्रदेश...
टूरिस्ट डेस्टिनेशन मांडू में दिन दहाड़े युवक की हत्या, इस घटनाक्रम से पर्यटन नगरी की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े
मांडू शनिवार को मांडू में जामा मस्जिद चौक से लगे मुख्य चौराहे पर फिल्मी स्टाइल में दिनदहाड़े युवक की हत्या...
लोकायुक्त ने लोकायुक्त की टीम रंगे हाथ पकड़ लिया, जब्त की गई 50 नोट पांच-पांच सौ की है
सीधी हमेशा रिश्वत के लिए चर्चा में रहा तहसील कार्यालय मझौली एक बार फिर शनिवार को सुर्खियों में रहा। लोकायुक्त...