अहमदाबाद
हाल ही में बॉम्बे हाई कोर्ट की जस्टिस पुष्पा वी गनेडीवाला (Justice Pushpa Ganediwala) ने पॉक्सो एक्ट के तहत नाबालिग से यौन शोषण मामले में अजीब फैसला सुनाया था। उन्होंने अपने फैसले में कहा था कि नाबालिग लड़की के ब्रेस्ट को बगैर कपड़े उतारे छूना पॉक्सो एक्ट के तहत यौन हमला नहीं माना जाएगा। उनके इस फैसले को लेकर काफी विवाद हुआ था। जज के फैसले से नाराज होकर अब गुजरात की एक महिला ने उन्हें 150 कंडोम भेजे हैं। देवश्री त्रिवेदी नाम की इस महिला ने 12 अलग-अलग जगहों पर कंडोम भेजे हैं, जिनमें जस्टिस पुष्पा गनेडीवाला का चैंबर भी शामिल है। इसके अलावा देवश्री ने बॉम्बे हाई कोर्ट की नागपुर बेंच की रजिस्ट्री में भी कंडोम भेजे हैं। इंडिया टुडे से बातचीत में देवश्री का कहना है कि वह इस तरह की नाइंसाफी बर्दाश्त नहीं करेंगी। जस्टिस गनेडीवाला की वजह से एक नाबालिग लड़की को न्याय नहीं मिला। देवश्री ने जस्टिस गनेडीवाला को सस्पेंड किए जाने की भी मांग की।
'महिला होने के नाते कोई पछतावा नहीं'
देवश्री त्रिवेदी ने बताया कि उन्होंने गत 9 फरवरी को कंडोम के पैकेट भेजे थे। उन्होंने कहा कि एक महिला होने के नाते मुझे नहीं लगता कि मैंने कुछ गलत किया है। मुझे कोई पछतावा नहीं है। महिलाओं को अपने अधिकार के लिए खड़ा होना होगा। जस्टिस गनेडीवाला के इस फैसले के कारण यौन शोषण में लिप्त पुरुषों को सजा नहीं मिल पाएगी।
इस हरकत के लिए मिल सकती है देवश्री को सजा
बताया जा रहा है कि देवश्री त्रिवेदी को अपनी इस हरकत के लिए सजा भी मिल सकती है। नागपुर बेंच की रजिस्ट्री ऑफिस की तरफ से बताया गया है कि उन्हें कंडोम के पैकेट नहीं प्राप्त हुए हैं। नागपुर बार एसोसिएशन के वरिष्ठ एडवोकेट श्रीरंग भंडारकर का कहना है कि यह मानहानि का मामला है। हम इस महिला के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की मांग करते हैं।
You Might Also Like
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल
लक्ष्य व दिशा सही हो तो समस्त बांधाएं दूर हो जाती हैं: उप मुख्यमंत्री शुक्ल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने...
राम जन्मभूमि केस हिंदुओं ने साक्ष्य के आधार पर जीता है, न कि आस्था के आधार पर: पीएन मिश्र
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एन.मिश्र ने कहा कि रामजन्म भूमि केस पर निर्णय आए पांच साल हो...
भिंड नपा में 26 पदों पर होनी है दिव्यांगों की भर्ती, चालक और फायरमैन की नौकरी दे रही सरकार
भिंड भिंड नगर पालिका ही नहीं बल्कि, मध्य प्रदेश के सभी नगरीय निकाय में दृष्टिबाधित, कम दृष्टिबाधित के लिए सफाई...
मक्का से चमकेगी किसानों की किस्मत
नई दिल्ली दुनिया भर में खानपान में बदलाव को देखते हुए अब सिर्फ गेहूं, धान और गन्ना की फसल उगाने...