कोरोना की दूसरी लहर के कारण बीते अप्रैल में देशभर के सिनेमाघरों पर ताला लग गया था। लेकिन अब कोरोना का कहर कम होने के बाद तमाम राज्य सरकारों ने सिनेमाघर खोलने की इजाजत दे दी है। इनमें दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान और मध्य प्रदेश समेत तमाम हिंदी भाषी प्रदेश शामिल हैं। इसके अलावा हिंदी फिल्मों का सबसे ज्यादा रेवेन्यू देने वाले महाराष्ट्र में भी सरकार ने 25 जिलों में 50 फीसदी कपैसिटी से सिनेमा खोलने की इजाजत दे दी है। हालांकि इसके लिए गाइडलाइन बाद में जारी की जाएंगी। महराष्ट्र में सिनेमा खुलने की घोषणा होते ही
बैक टू बैक रिलीज होंगी फिल्में
फिल्मी ट्रेड के जानकारों के मुताबिक, कोरोना के आने से पहले देशभर में करीब 10 हजार स्क्रीन थीं। इनमें से करीब 2 हजार स्क्रीन कोविड के कहर के चलते बंद हो गई हैं। बाकी बची 8 हजार स्क्रीन में से करीब आधी यानी कि 4 हजार स्क्रीन इस हफ्ते देशभर में खुल चुकी हैं। जबकि बाकी बची स्क्रीन पर अगस्त महीने में हिंदी, साउथ और हॉलिवुड की बड़ी फिल्मों की रिलीज के साथ खुलने की संभावना है। इस हफ्ते रिलीज हुई हॉलिवुड फिल्म 'मॉर्टल कॉम्बैट' से हॉलिवुड फिल्मों की रिलीज का सिलसिला अगले हफ्ते यानी कि 5 अगस्त को 'द स्यूसाइड स्कवैड', उसके अगले हफ्ते यानी कि 13 अगस्त को 'द कंज्यूरिंग', 'द डेविल मेड मी डू इट' और उसके अगले हफ्ते यानी कि 19 अगस्त को सुपरहिट हॉलिवुड फ्रेंचाइजी 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' की रिलीज के साथ जारी रहेगा। यानी कि इस बार बड़ा क्लैश 'बेल बॉटम' और 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' के बीच 15 अगस्त पर नहीं, बल्कि उसके बाद 19 अगस्त को होगा।
15 अगस्त पर भी आएगी फिल्म?
अक्षय कुमार की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'बेल बॉटम' के निर्माताओं ने पहले इसकी रिलीज डेट 27 जुलाई घोषित की थी। लेकिन उससे पहले महाराष्ट्र और दिल्ली में सिनेमाघर नहीं खुलने की वजह से इस फिल्म को पोस्टपोन कर दिया गया। लेकिन अब जब तमाम राज्यों में सिनेमा खुल गए हैं, तो अगले महीने 19 अगस्त को इस फिल्म की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है। इससे पहले यह खबर आई थी कि फिल्म के निर्माता इस फिल्म को 3डी वर्जन में ओवरसीज में भी रिलीज करने की प्लानिंग कर रहे हैं। इंडस्ट्री में काफी लंबे अरसे से चर्चा थी कि यह फिल्म इंडिपेंडेंस डे वीकेंड पर रिलीज हो सकती है। इस बार में बात करने पर प्रोड्यूसर और फिल्म बिजनेस एनालिस्ट गिरीश जौहर कहते हैं, 'महाराष्ट्र में सिनेमा खुलने की घोषणा के बाद अगले महीने से फिल्में रिलीज का सिलसिला शुरू होना ही था और अक्षय ने शुरुआत भी कर दी। हॉलिवुडवाले पहले ही अपना फिल्मों का लाइनअप अनाउंस कर चुके हैं। साउथ की 5 फिल्मों की तारीखें भी सामने आई हैं। अब उम्मीद है कि बेल बॉटम के बाद और दूसरे लोग भी अपनी फिल्में घोषित करेंगे, तो फिर से सब चीजें सामान्य होने की तरफ बढ़ेंगी। बाकी आगे तो फिल्मों की कोई कमी नहीं है। किसी फिल्म को दो सप्ताह तो प्रमोशन के लिए चाहिए ही होते हैं। अभी उम्मीद है कि कोई और हिंदी फिल्म भी 15 अगस्त वीकेंड पर सिनेमाघरों में आ सकती है।'
साउथ की राह चलेगा बॉलिवुड?
कोरोना की पहली लहर के बाद साउथ फिल्म इंडस्ट्रीवालों ने इस साल जनवरी से ही 'मास्टर' जैसी फिल्में रिलीज करके अप्रैल में कोरोना की दूसरी वेव से पहले करीब चार-पांच फिल्में रिलीज करके मोटी कमाई कर ली थी। जबकि बॉलिवुडवाले इंतजार ही करते रह गए। उन्होंने अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' की रिलीज 30 अप्रैल घोषित की थी, जो कि कोरोना की दूसरी लहर की वजह से तीसरी बार पोस्टपोन हो गई। ऐसे में, पूरी उम्मीद लगाई जा रही है कि इस बार बॉलिवुडवाले साउथ फिल्म इंडस्ट्रीवालों की तरह कोरोना की तीसरी लहर आने से पहले फटाफट फिल्में रिलीज करेंगे। फिल्मी पंडितों का यह भी कहना है कि बॉलिवुड में बड़ी फिल्मों की शुरुआत 'बेल बॉटम' से हो गई है। अब उम्मीद है कि फिर से फिल्मों की रिलीज का सिलसिला तेजी से शुरू हो जाएगा।
इसलिए 19 अगस्त को रिलीज हो रही है 'बेल बॉटम'
पहले यह भी चर्चा थी कि 'बेल बॉटम' हॉलिवुड फिल्म 'फास्ट एंड फ्यूरियस 9' के अगले हफ्ते यानी कि 27 अगस्त को रिलीज होगी। लेकिन इस स्थिति में उसे इंडिपेंडेंस डे और रक्षाबंधन के दोनों कमाऊ वीकेंड छोड़ने पड़ते। इसलिए निर्माताओं ने तीन हफ्ते का प्रमोशन टाइम सुरक्षित करते हुए शुक्रवार को ही फिल्म की रिलीज डेट 19 अगस्त घोषित कर दी है। अब उम्मीद लगाई जा रही है कि धड़ाधड़ फिल्मों की रिलीज डेट की घोषणा का सिलसिला फिर से शुरू होगा। इस बार में वेव सिनेमाज के वाइस प्रेसिडेंट योगेश रायजादा ने बताया, 'अब जब देशभर में ज्यादातर राज्यों में सिनेमा खुल चुके हैं, तो फिल्मों की रिलीज का सिलसिला शुरू होना ही था। अब जिसको जो भी मौका मिलेगा, वह अपनी फिल्म को बिना देर करे रिलीज करेगा। बेशक ज्यादा दिन तक कोई भी निर्माता अपनी फिल्म को रोकना नहीं चाहता है।'
फटाफट आएंगे फिल्मवाले
'वेव सिनेमाज' के वाइस प्रेसिडेंट योगेश रायजादा कहते हैं, 'अब जब देशभर में ज्यादातर राज्यों में सिनेमा खुल चुके हैं, तो फिल्मों की रिलीज का सिलसिला शुरू होना ही था। अब जिसको जो भी मौका मिलेगा, वह अपनी फिल्म को बिना देर करे रिलीज करेगा। ज्यादा दिन तक कोई भी निर्माता अपनी फिल्म को रोकना नहीं चाहता है।'
You Might Also Like
भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज ‘पाताल लोक सीजन 2’ की रिलीज डेट का ऐलान
मुंबई भारत की सबसे पसंदीदा वेब सीरीज 'पाताल लोक सीजन 2' को लेकर फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।...
‘बिग बॉस 18’ : शालिनी पासी ने घर के अंदर का अपना अनुभव किया शेयर
मुंबई 'बिग बॉस 18' की गेस्ट कंटेस्टेंट बनने के बाद 'फैबुलस लाइव्स ऑफ बॉलीवुड वाइव्स 3' फेम शालिनी पासी 'वीकेंड...
‘महाभारत’ की कुंती, शफक नाज की हुई घुटने की सर्जरी
मुंबई 'महाभारत' में कुंती माता के रूप में अपनी एक्टिंग के लिए मशहूर शफक नाज ने फैंस के साथ एक...
एंजेलिना जोली के हाथों पर उभरी नसें, सोशल मीडिया पर तस्वीरें हो रहीं वायरल
न्यूयॉर्क हॉलीवुड की खूबसूरत और अमीर एक्ट्रेसेस में शुमार एंजेलिना जोली के दुनियाभर में करोड़ों फैंस हैं। वो एक्ट्रेस की...