नई दिल्ली
रक्षा मामलों की संसदीय स्थायी समिति की बैठक में राहुल गांधी के सवाल पूछने से माहौल गर्म हो गया। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चीन के साथ हुए समझौते, एलओसी और राफेल को लेकर सवाल किए। मीटिंग में आम बजट में रक्षा मंत्रालय के बजटीय आवंटन और उससे जुड़े प्रावधानों को लेकर चर्चा हो रही थी। बैठक में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और रक्षा मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।
बैठक में मौजदू एक शख्स ने बताया "राहुल गांधी ने तीसरे सत्र में बैठक में भाग लिया और रक्षा से संबंधित कई सवाल पूछे, लेकिन स्थायी समिति के अध्यक्ष ने हस्तक्षेप किया और उनसे एक अलग बैठक में अपने सवालों पर चर्चा करने को कहा, जिसे कुछ दिनों के बाद बुलाया जाएगा।" रक्षा मंत्रालय की संसदीय स्थायी समिति की एक बैठक संसद में वर्ष 2021-22 के लिए रक्षा मंत्रालय की अनुदान मांगों की परीक्षा के संबंध में आयोजित की गई थी।
राहुल गांधी मे राफेल की खरीद को लेकर, चीन के साथ हुए समझौते, एलओसी की स्थित जैसे कई मुद्दों पर सवाल किए, हालांकि उनके सवालों के जवाब नहीं दिए गए और समिति के अध्यक्ष ने कहा गया कि आपके सवाल संदर्भ से परे हैं और इन पर एक अलग बैठक में चर्चा की जाएगी।
You Might Also Like
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आपा सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ किया जारी
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ ‘आरोप...
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...
ब्राजील में प्लेन क्रैश, हादसे में 10 लोगों की मौत
ब्रासीलिया ब्राजील के ग्रामाडो शहर में हुए एक विमान हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई और कई लोग...
उदयपुर में एक-दूजे के हुए वेंकट दत्ता साई और पीवी सिंधु, शादी की पहली तस्वीर आई सामने
उदयपुर बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु ने शादी कर ली। उन्होंने हैदराबाद के उदमी वेंकट दत्ता साई के साथ उदयपुर में...