बिहार

बीजेपी विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल 

भागलपुर 
 जिले के कटोरिया विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक डॉ. निक्की हेंब्रम रोड एक्सीडेंट में बुरी तरह से घायल हो गई हैं। ये हादसा उस वक्त हुआ जब मुंगेर जिला के बरियारपुर में पटना जा रही निक्की हेंब्रम की कार में सामने से एक तेज रफ्तार ट्रक ने ठोकर मार दी। घटना देर रात की बताई जा रही है। हादसे में गंभीर रूप से घायल विधायक निक्की हेंब्रम को आदमपुर में डॉ अमर के यहां इलाज के बाद रेफर किया गया।
 
ट्रक की जोरदार टक्कर की वजह से कार पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। जानकारी के अनुसार विधायक के हाथ और पैरों में गंभीर चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए भागलपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है। 

विधायक के करीबी लोगों ने बताया कि फिलहाल उनकी स्थिति खतरे से बाहर है। आपको बता दें कि डॉ. निक्की हेम्ब्रम बांका जिले के कटोरिया विधानसभा क्षेत्र से पहली बार विधायक निर्वाचित हुई हैं। इनके ससुर सोनेलाल हेंब्रम कटोरिया के विधायक रह चुके हैं। 

admin
the authoradmin