भोपाल
नवीन कालेज की जमावट महिला प्रोफेसरों के हवाले होने जा रही है। नवीन कालेज में एकमात्र पुरुष प्रोफेसर डॉ. राजीव चौबे पदस्थ हैं। वे बीआरएस लेने जा रहे हैं। इससे पूरा नवीन कालेज महिला प्रोफेसर और महिला प्रभारी प्राचार्य के जिम्मे आ जाएगा। जबकि राजधानी के गर्ल्स कालेज में पुरूष प्रोफेसर के साथ खेल अधिकारी पदस्थ हैं।]
राजधानी में गर्ल्स और को-एड कालेज संचालित हो रहे हैं। राजधानी तीन गर्ल्स कालेज एमएलबी, गीतांजलि और नूतन कालेज में बड़ी संख्या में छात्राएं अध्ययन हैं, जिसमें पुरुष प्रोफेसरों की भीड़ है। यहां तक वहां खेल अधिकारी तक पुरूष हैं। वहीं नवीन कालेज में सिर्फ एक पुरुष प्रोफेसर डॉ चौबे पदस्थ हैं। उन्होंने अपने बिगडे स्वास्थ्य के चलते बीआरएस लेने उच्च शिक्षा विभाग को आवेदन भेज दिया है। इसके पहले नवनी कालेज की डॉ. कल्पना मिश्रा हिंदी बीआरएस ले चुकी हैं। नवीन कालेज में पुरुष प्रोफेसर अल्पमत में रहे हैं।
उनका बीआरएस स्वीकृत होने पर पूरा कालेज महिला प्रोफेसरों के दायित्व में आ जाएगा। ये विभाग की व्यवस्था पर एक चोट है। यहां अंतिम प्राचार्य के तौर पर डॉ. मथुरा प्रसाद थे, जो आज भेल कालेज में पदस्थ हैं। उनकी स्थानांतरण के बाद विभाग ने कालेज को नियमित प्राचार्य नहीं दिया। महिला प्रोफेसरों को कालेज प्रबंधन के किसी भी कार्य को पूरा करने के लिए पुरुष प्रोफेसरों की आवश्यकता नहीं पड़ी है। उनका कहना है कि वे सहजता से पूरा कार्य कर लेती हैं।
ये रही कालेज की जमावट
प्रभारी प्राचार्य चौबे सहित कालेज में नौ महिला प्रोफेसर पदस्थ हैं। इसमें डॉ. कल्पना झा अंग्रेजी, डॉ. रीता सचदेव वाणिज्य, डॉ. कलावती कोरी समाजशास्त्र, बिंदु महावर अर्थशास्त्र, संगीता गौर अंग्रेजी, आराधना धुर्वे इतिहास, अंशु सलुजा इतिहास और कामर्स में ममता पाटीदार और सीमा राजपूत शामिल हैं।
कालेजों में भी महिला प्राचार्य
राजधानी में 11 कालेजों में से पांच कालेज में महिला प्राचार्य हैं। एमएलबी डॉ. निशा पल्लीवाल, नूतन कालेज डॉ. प्रतिभा सिंह, स्टेट लॉ कालेज सुधा बैसा, बेनजीर कालेज सरोज श्रीवास्तव, गीतांजलि में अल्का डेविड, हमीदिया में पीके जैन, एमवीएम महेंद्र सिंह, भेल में मथुरा प्रसाद,नवीन कालेज में राजीव चौबे, नरेला कालेज में उत्तम सिंह चौहान और एक्सीलेंस कालेज से डॉ. एसएस विजयवर्गीय हैं।
You Might Also Like
केंद्र सरकार ने ‘नो डिटेंशन पॉलिसी’ को किया खत्म
नई दिल्ली केंद्र की मोदी सरकार ने शिक्षा की दिशा में अहम बदलाव की ओर कदम बढ़ाते हुए एक बहुत...
स्कूली छात्रा प्रेग्नेंट हुई तो प्रेमी ने उतारा मौत के घाट
मैहर मध्य प्रदेश के मैहर में रहने वाली एक नाबालिग छात्रा का प्यार उसकी हत्या की वजह बन गया। युवती...
बुधनी में बड़ा हादसा: पुल निर्माण के दौरान दीवार गिरने से 4 मजदूर दबे, तीन की मौत
बुधनी मध्यप्रदेश के सीहोर जिले के बुधनी में बड़ा हादसा हो गया। बुदनी के ग्राम सियागेन में पुल निर्माण कार्य...
ऑनलाइन सट्टे का काला कारोबार चला रहे 6 सटोरिए गिरफ्तार
शिवपुरी मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में मोटी रकम कमाने का लालच देकर ऑनलाइन सट्टा का काला कारोबार चल रहा...