बिहार

 बिहार में 10 जगहों पर होगा टीका का भंडारण

 पटना 
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि कोरोना के टीकाकरण की पूरी तैयारी कर ली गई है। इसके लिए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। टीकाकरण के लिए डेढ़-दो करोड़ सीरिंज आ चुके हैं। यहां से बिहार में 10 जगहों पर टीका और उसकी सामग्री भेजी जाएगी। वहीं भंडारण होगा और वहां से सभी जिलों तथा जहां जरूरत होगी वहां भेजा जाएगा। मुख्यमंत्री बुधवार को एनएमसीएच में कोरोना टीका भंडारण यूनिट का निरीक्षण करने के बाद पत्रकारों से बात कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि अपने देश में बने टीके का इस्तेमाल किया जाएगा। केंद्र सरकार से टीका उपलब्ध होने के बाद दिशा-निर्देश के अनुसार टीकाकरण शुरू होगा। इसके लिए तिथि निर्धारित नहीं है, पर हम यह मानकर चल रहे हैं कि इसी महीने टीकाकरण का काम शुरू होगा। यहां पूरी तैयारी है और रखरखाव के लिए पूरे उपकरण मौजूद हैं। किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी।

admin
the authoradmin