बिहार में शिक्षण संस्थानों में पढ़ाई शुरू: अपने बच्चों को स्कूल भेजने से पहले जान लें ये गाइडलाइन
पटना
बिहार में कोरोना संकट के बीच आज से करीब 296 दिन बाद स्कूल, कोचिंग और कॉलेज परिसर गुलजार होंगे। कोरोना अवकाश के बाद नौवीं से बारहवीं कक्षा के बच्चे स्कूल जाएंगे। कॉलेज और कोचिंग कैंपस में भी चहल पहल शुरू होगी। गौरतलब है कि 14 मार्च से स्कूल बंद हैं। अभी पचास फीसदी बच्चों को ही एक दिन में बुलाया जाना है।
बच्चों, शिक्षकों और कर्मचारियों को कोराना सुरक्षा मानकों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है। सोमवार से हर दिन नियमित कक्षाएं चलेंगी। कोचिंग, स्कूल और कॉलेजों में तैयारी पूरी कर ली गई है। हर स्कूलों ने शिड्यूल तैयार कर दिया है। सुबह साढ़े आठ बजे से स्कूल खुलेंगे। ज्यादातर स्कूल पांच से छह घंटे चलेंगे। स्कूलों में ना तो असेंबली होगी और ना ही खेल पीरियड होगा। स्कूल परिसर में छात्र-छात्राओं की भीड़ जमा ना हो, इसके लिए लंच के समय को भी अलग-अलग रखा गया है। लंच में पैक्ड फूड लेकर आना है। ये तमाम निर्देश स्कूलों की ओर से अभिभावकों को भेज दिए गए हैं।
स्कूल आने-जाने और स्कूल परिसर में रहते हुए कोरोना बचाव को लेकर एहतियात बरतने को लेकर रविवार को पटना जिला शिक्षा कार्यालय और स्कूल एसोसिएशन की एक बैठक हुई। इसमें स्कूल प्रशासन को जहां कोरोना बचाव को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन करने का निर्देश दिया गया है, वहीं स्कूल परिसर में संक्रमण से बचने के उपाय करने को कहा गया है। डीईओ ज्योति कुमार ने बताया कि हर स्कूल को पूरी एहतियात बरतनी है।
ड्राइवर और खलासी रहेंगे मास्क में:
जिन स्कूलों ने बस की सुविधा छात्रों को दी है, उन स्कूलों ने रविवार को बस को सेनेटाइज कराया। बस में ड्राइवर और खलासी मास्क में रहेंगे। छात्रों के बीच एक से दो फुट की दूरी रखी जायेगी।
सारे छात्रों को बस में बैठने के दौरान एक दूसरे से बातचीत करने से मना किया गया है। हर छात्र मास्क में ही स्कूल आयेंगे। बाल्डविन एकेडमी के प्राचार्य राजीव रंजन ने बताया कि बस में एहतियात संबंधित निर्देश सभी छात्रों को भेज दिया गया है।
You Might Also Like
झारखण्ड-हाईकोर्ट का डीजीपी को निर्देश, ‘जब्त नशीली दवाओं के नमूने लेने एसओपी बनाएं’
पूर्वी सिंहभूम। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में पकड़ी जाने वाली दवाओं को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता को सख्त निर्देश दिए...
झारखण्ड-दो नक्सलियों को NIA कोर्ट ने सुनाई 15 साल की जेल, हथियार और गोला-बारूद किए थे जब्त
रांची। एनआईए अदालत ने 2012 के सीपीआई (माओवादी) हथियार और गोला-बारूद जब्ती मामले में दो लोगों प्रफुल्ल मालाकार और अनिल...
बिहार-आरा में घर में घुसकर युवक को एक दर्जन से ज्यादा गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत
आरा. आरा के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में...
बिहार-बेतिया में तेज रफ्तार कार से एकाएक टकराईं दो मोटरसाइकिलें, एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर
बेतिया। बेतिया के लौरिया प्रखंड के नेशनल हाईवे-727 सिसवनिया के पास रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां...