बिहार में रूपेश हत्याकांड में बिहार पुलिस की एसआईटी ने बिल्डर और उसकी पत्नी समेत तीन को उठाया
पटना
बिहार में हाईप्रोफाइलन इंडिगो के स्टेशन मैनेजर रूपेश सिंह हत्याकांड के मामले में एसआईटी ने छापेमारी कर खगौल के एक बड़े बिल्डर को उठा लिया। उसकी निशानदेही पर रामकृष्णानगर से बिल्डर की पत्नी और उसके एक दोस्त को भी पुलिस ने हिरासत में ले लिया। तीनों से गोपनीय स्थान पर एसआईटी पूछताछ कर रही है। एसआईटी ने शनिवार की रात यह कार्रवाई की।
खासकर स्टेशन मैनेजर से बिल्डर के बीच रहे कनेक्शन को एसआईटी खंगालने में जुटी है। सूत्रों की मानें तो बिल्डर से पूछताछ में पुलिस को हत्याकांड से जुड़े अहम सुराग मिल सकते हैं। ऐसा हुआ तो रूपेश सिंह हत्याकांड की गुत्थी जल्द सुलझ सकती है। लाइनर और शूटर पकड़े जा सकते हैं। हालांकि अभी इस बारे में पुलिस का कोई आला अधिकारी स्पष्ट बताने को तैयार नहीं है।
दरअसल, इंडिगो के स्टेशन हेड रूपेश सिंह की हत्या 12 जनवरी की देर शाम सवा सात बजे गोली मारकर कर दी गई थी। वारदात को हुए करीब 18 दिन बीत चुके हैं, लेकिन पुलिस अब तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच पाई है। फरार शूटरों और लाइनर की तलाश में एसआईटी लगातार संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। टेंडर, आपसी विवाद, पार्किंग ठेका समेत करीब छह अहम बिन्दुओं पर पुलिस की जांच जारी है।
सूत्रों की मानें तो इसी कड़ी में शनिवार की रात एसआईटी ने पटना के एक बड़े बिल्डर पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। पटना में रहने वाले इस बिल्डर को एसआईटी ने दानापुर के खगौल रोड में छापेमारी कर उठाया है। बताया जा रहा है कि खगौल में यह बिल्डर एक मॉल भी बनवा रहा है। रूपेश हत्याकांड से इस बिल्डर का क्या कनेक्शन है? इस बारे में पुलिस कुछ भी बता नहीं रही है, लेकिन कल रात से ही बिल्डर, उसकी पत्नी और दोस्त से लगातार उससे पूछताछ की जा रही है।
You Might Also Like
झारखण्ड-हाईकोर्ट का डीजीपी को निर्देश, ‘जब्त नशीली दवाओं के नमूने लेने एसओपी बनाएं’
पूर्वी सिंहभूम। झारखंड हाईकोर्ट ने राज्य में पकड़ी जाने वाली दवाओं को लेकर डीजीपी अनुराग गुप्ता को सख्त निर्देश दिए...
झारखण्ड-दो नक्सलियों को NIA कोर्ट ने सुनाई 15 साल की जेल, हथियार और गोला-बारूद किए थे जब्त
रांची। एनआईए अदालत ने 2012 के सीपीआई (माओवादी) हथियार और गोला-बारूद जब्ती मामले में दो लोगों प्रफुल्ल मालाकार और अनिल...
बिहार-आरा में घर में घुसकर युवक को एक दर्जन से ज्यादा गोली मारकर की हत्या, इलाके में दहशत
आरा. आरा के कृष्णगढ़ थाना क्षेत्र के उदयभानपुर गांव में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। घर में...
बिहार-बेतिया में तेज रफ्तार कार से एकाएक टकराईं दो मोटरसाइकिलें, एक युवक की मौत और दूसरा गंभीर
बेतिया। बेतिया के लौरिया प्रखंड के नेशनल हाईवे-727 सिसवनिया के पास रविवार की रात दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। जहां...