Latest Posts

बिहार

बिहार में कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में जाप की किसान-मजदूर रोजगार यात्रा

9Views

पटना 
कृषि कानूनों के विरोध और किसानों के समर्थन में बिहार में जन अधिकार पार्टी (लो.) मंगलवार से किसान-मजदूर रोजगार यात्रा की शुरुआत करेगी। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पप्पू यादव ने कहा कि यात्रा की शुरुआत वीर कुंवर सिंह की धरती से होगी। साथ ही 23 जनवरी को नेताजी सुभाष चन्द्र बोस की जयंती पर राजभवन मार्च निकाला जाएगा और 26 जनवरी को युवा परिषद् द्वारा हर जिले में किसान विरोधी सरकार के खिलाफ ट्रैक्टर रैली निकाली जाएगी। 

पार्टी कार्यालय में प्रेस कॉन्फ्रेंस में पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में किसानों की सबसे बुरी स्थिति है। अधिकतर किसान कर्ज के बोझ तले दबे हुए हैं और सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। यह यात्रा मार्च में गांधी मैदान में खत्म होगी। जाप अध्यक्ष ने कहा कि किसानों ने जो लड़ाई शुरू की है उसे पूरे देश की जनता का समर्थन मिल रहा है। अगर जरूरत पड़ी तो हम ट्रैक्टर लेकर सिंघु बॉर्डर भी कूच करेंगे।

केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा था कि तीन महीने में ब्लैक मनी देश में वापस लाऊंगा, पर कुछ नहीं आया। पप्पू यादव ने कहा कि जब देश के सभी लोगों को कोरोना टीका नहीं लग जाता तब तक जाप का कोई सदस्य यह टीका नहीं लेगा। 
 

admin
the authoradmin