बिहार में अब सड़क दुर्घटना मौत में सरकारी सहायता का मानदंड बदलेगा, मिलेगी 4 लाख रुपये की सहायता
पटना
बिहार में अब सड़क दुर्घटना में सरकारी सहायता का मानदंड बदलेगा। अब तक सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत पर अनुग्रह अनुदान नहीं मिलता है। आने वाले दिनों में एक व्यक्ति की मौत होने पर भी सरकार चार लाख अनुग्रह अनुदान देगी। पीड़ितों को यह राहत राशि देने के लिए राज्य परिवहन विभाग नई नीति बनाने जा रहा है।
सड़क दुर्घटना में मौत होने पर अभी आपदा प्रबंधन विभाग की ओर से स्थानीय प्राकृतिक आपदा के तहत मृतक के करीबी आश्रितों को चार लाख का अनुग्रह अनुदान दिया जाता है। इसके लिए हर जिले में 40-40 लाख का चक्रीय निधि (रिवॉल्विंग फंड) बना है। इस पैसे में दुर्घटना के अलावा बाढ़, डूबने आदि चिह्नित आपदा में भी हताहतों को सहायता दी जाती है। लेकिन आपदा के नियमानुसार सड़क दुर्घटना में एक से अधिक का होना जरूरी है। यानी, एक की मौत भी हो जाए तो उसके साथ दूसरे शख्स को कम से कम सात दिनों तक अस्पताल में रहना जरूरी है। इस मानक पर राज्य के सैकड़ों लोगों को सरकारी सहायता नहीं मिल पाती है। खासकर बाइक पर अकेले सवारी करने, सड़क पार करने क्रम में दुर्घटना होने पर एक शख्स की मौत हो जाए तो उनके परिजनों को सरकारी सहायता नहीं मिल पाती है।
विधानमंडल में भी इस मसले पर पक्ष-विपक्ष के सदस्यों की ओर से कई बार सवाल उठाए गए हैं। लेकिन जवाब में अब तक सरकार अपनी विवशता जाहिर करती रही है। बीते दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने परिवहन विभाग की समीक्षा बैठक की थी। बैठक में सीएम ने सड़क दुर्घटना में मौत होने पर अनुग्रह अनुदान देने के लिए परिवहन विभाग को रिवॉल्विंग फंड बनाने का टास्क सौंपा और नई नीति बनाने को कहा। इसी क्रम में विभाग सड़क दुर्घटना के हताहतों को राहत देने के लिए नीतिगत बदलाव करने जा रहा है।
You Might Also Like
तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर साधा निशाना, कहा-वक्फ संशोधन विधेयक असंवैधानिक
पटना बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और भाजपा पर निशाना साधा।...
आज से बिहार के स्कूलों में ऑटो पर बैन, विरोध में सड़कों पर उतरे ड्राइवर, पैरेंट्स भी नाराज
पटना एक अप्रैल यानी मंगलवार से ऑटो और ई-रिक्शा से स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया...
झारखंड के साहिबगंज में 2 मालगाड़ियों के बीच में टक्कर, 3 लोगों की मौत
साहिबगंज झारखंड में मंगलवार (1 अप्रैल) तड़के एक बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। साहिबगंज में 2 मालगाड़ियां आपस में टकरा...
शेखपुरा से साइबर पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार
शेखपुरा बिहार में शेखपुरा जिले की साइबर थाना पुलिस ने फाइनेंस कंपनी के नाम पर लोगों से ठगी करने वाले...