Latest Posts

बिहार

बिहार: मुजफ्फरपुर में थाने में पुलिस मुंशी घूस लेने के आरोप में तीसरी बार सस्पेंड

मुजफ्फरपुर
बिहार पुलिस का बेशर्म मुंशी! मुजफ्फरपुर जिले के ब्रह्मपुरा थाने पर रिश्वत लेने के आरोप में मुंशी बीके सिंह को आईजी गणेश कुमार ने निलंबित कर दिया है। विभागीय कार्रवाई करने का भी आदेश दिया है। कुछ वर्षों के कार्यकाल में मुंशी बीके सिंह तीन बार निलंबित हो चुके हैं। सबसे पहले कुढ़नी थाने में रिश्वत लेने का वीडियो वायरल हुआ था। वहां से निलंबित किए गए थे। फिर कुछ माह बाद नगर थाना में इनकी तैनाती हुई। करीब छह माह कार्य करने के बाद फिर से रिश्वत लेने के आरोप में निलंबित हुए। कुछ दिनों से ब्रह्मपुरा में मुंशी के पद पर तैनात थे। लघु सिंचाई विभाग के लिपिक सुनील कुमार की बाइक जूरनछपरा से चोरी हुई थी।  उन्होंने एफआईआर कराने के लिए आवेदन दिया। एक सप्ताह तक उन्हें थाने पर मुंशी ने दौड़ाया। किसी तरह एफआईआर दर्ज हुई। पीड़ित जब नकल लेने पहुंचे तो एक हजार रुपये ऐंठ लिए। लिपिक ने अपनी पीड़ा सोशल मीडिया पर बयां की। मामला आईजी तक पहुंचा। उन्होंने पीड़ित को बुलाकर पूछताछ की। मामला सत्य पाए जाने पर मुंशी को निलंबित कर दिया।

admin
the authoradmin