पटना
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को आत्मनिर्भर बिहार के सात निश्चय-2 के अंतर्गत सुलभ संपर्कता के तहत राज्य में बाईपास और फ्लाईओवर निर्माण की तैयारी की समीक्षा की। बिहार के 37 जिले समेत अन्य शहरों में बाईपास बनाने के लिए स्थल सर्वेक्षण का काम पूरा कर लिया गया है। 120 नये बाईपास का निर्माण अगले तीन सालों में पूरा कर लिया जाएगा।
मुख्यमंत्री के समक्ष पथ निर्माण विभाग ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से पूरी बातें रखीं। दो घंटे की समीक्षा के बाद मुख्यमंत्री ने निर्माण कार्य में तेजी लाने का निर्देश दिया है। समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य में सुलभ संपर्कता के लिए शहरी क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार बाईपासों एवं फ्लाईओवरों के निर्माण के लिए कार्ययोजना बनाकर काम करें। साफ निर्देश दिया कि बाईपास पथों को अधिक-से-अधिक चौड़ा बनाएं, ताकि भविष्य की जरूरतें पूरी कर सकें। दो टूक कहा कि कोई भी बाईपास सात मीटर से कम चौड़ा नहीं होगा।
शहर के अंदर भी फ्लाईओवर के निर्माण के लिए आकलन कर उस पर कार्य करें। इससे यातायात सुगम होगा और लोगों को जाम से निजात मिलेगी। साथ ही समय की भी बचत होगी। बाईपास पथों के चयन में इस बात का ध्यान रखें कि भूमि अधिग्रहण कम से कम हो। मुख्यमंत्री के समक्ष विभाग के अपर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने प्रस्तुतीकरण कर शहरी क्षेत्रों में आवश्यकतानुसार बाईपास अथवा फ्लाईओवरों के निर्माण की विस्तृत जानकारी दी। 37 जिलों में पथवार अध्ययन कर जाम लगने वाले स्थानों का चयन, जिलावार बाईपासों की संख्या तथा उनकी कुल लंबाई के संबंध में भी जानकारी दी।
You Might Also Like
देशभर के 17 ESI अस्पतालों में संविदा नियुक्ति, मुजफ्फरपुर को मिलेगा 100 बेड का नया अस्पताल
पटना कर्मचारी राज्य बीमा योजना के 17 अस्पतालों में चिकित्सकों और पैरामेडिकल स्टाफ की संविदा पर नियुक्ति की जाएगी। मुजफ्फरपुर...
तेजस्वी यादव को फिर चुनाव आयोग का नोटिस, 48 घंटे में वोटर आईडी जमा करने के निर्देश
पटना बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव को चुनाव आयोग ने दोबारा नोटिस भेजा है। राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी)...
परिवहन विभाग में बड़ा घोटाला: चार कर्मियों ने हड़पे 2.30 करोड़ रुपये, ऑडिट में खुली टैक्स चोरी
रोहतास रोहतास जिले के परिवहन विभाग में वित्तीय अनियमितता का एक बड़ा मामला सामने आया है। विभागीय ऑडिट में लगभग...
शिक्षकों के लिए राहत: म्यूचुअल ट्रांसफर पोर्टल शुरू, तबादले की राह आसान
पटना बिहार में तबादले का इंतजार कर रहे शिक्षकों के लिए काम की खबर है। शिक्षकों के लिए शिक्षा विभाग...