बिहार के इस जिले में महज ढाई साल में जीविका दीदियों की मेहनत से कारोबार एक करोड़ 30 लाख पार
सहरसा
बिहार में जीविका दीदियों की मेहनत रंग ला रही है। आपसी तालमेल और कठिन परिश्रम की बदौलत दीदियों ने महज ढाई साल में सहरसा वुमन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के कारोबार को एक करोड़ 30 लाख के पार पहुंचा दिया है। कंपनी की 13 जून 2018 को जब स्थापना हुई थी तो 15 लाख 70 हजार रुपए से कारोबार की शुरुआत हुई थी। कंपनी से जुड़ी 140 दीदियों ने पांच-पांच सौ रुपए लगाकर कारोबार करना शुरू किया था। जीविका ने 15 लाख रुपए का आर्थिक सहयोग देकर उनके हौसले को पंख देने का काम किया था।
खुद के पैर पर खड़ा होने की हौसला पाले दीदियों के मेहनत की बदौलत अभी सहरसा वुमन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड का कारोबार एक करोड़ 32 लाख पर पहुंच गया है। जीविका के जिला परियोजना प्रबंधक अमित कुमार ने कहा कि सहरसा वुमन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड गरीब और अनपढ़ जीविका दीदियों को रोजगारी बनाने में सक्षम साबित हो रही है। इससे जुड़कर दीदियां खुद और परिवार का भरण पोषण अच्छे तरीके से करने लगी है। साल दर साल जीविका दीदियां इस कंपनी से जुड़कर अपनी आमदनी बढ़ा रही है।
सहरसा वुमन जीविका प्रोड्यूसर कंपनी लिमिटेड के सीईओ उदयशंकर झा ने कहा कि जीविका दीदियों के आर्थिक संबल में यह कंपनी काफी सहायक साबित हो रही है। 13 जून 2018 में कंपनी के गठन समय 140 दीदियां जुड़ी थी। अभी 1800 जीविका दीदियां प्रोड्यूसर कंपनी से जुड़कर कारोबार कर रही है। उन्होंने कहा कि वित्तीय वर्ष 2018-19 में कंपनी का कारोबार 19 लाख 52 हजार का रहा। वर्ष 2019-20 में कारोबार बढ़ते हुए 52 लाख पर पहुंच गया। वित्तीय वर्ष 2020-21 में अभी तक एक करोड़ 32 लाख रुपए का हो गया है।
You Might Also Like
दिशोम गुरु शिबू सोरेन की हालत नाज़ुक, वेंटिलेटर पर भर्ती
रांची झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री शिबू सोरेन की फिर से हालत बिगड़ गई है। वह फिलहाल वेंटिलेटर पर हैं। सूत्रों...
HPV वैक्सीन के बाद कई छात्राएं बीमार, स्कूल में अफरा-तफरी
बांका बांका जिले के अमरपुर स्थित आदर्श बालिका उच्च विद्यालय में शनिवार को उस समय हड़कंप मच गया, जब सर्वाइकल...
बिहार में SIR पर बवाल, बांग्लादेश सीमा से सटे 4 जिलों में 7.6 लाख वोटरों के नाम हटाए गए
पटना बिहार के सीमांचल जिसमें चार जिले महत्वपूर्ण रूप से आते हैं अररिया, किशनगंज, पूर्णिया और कटिहार, की ड्राफ्ट मतदाता...
बिहार में किसान उत्सव दिवस: शिवराज सिंह बोले – अन्नदाता की समृद्धि प्राथमिकता
पटना केंद्रीय कृषि मंत्री आज बिहार दौरे पर हैं। वह पटना के बापू सभागार में पीएम किसान उत्सव दिवस कार्यक्रम...