जीवन शैली

बिस्‍तर से गिर जाए शिशु, तो उड़ जाते हैं होश, स्थिति को दर्दनाक होने से कैसे बचाएं

10Views

नवजात शिशु की देखभाल करना बहुत मुश्किल होता है। इतना छोटा बच्‍चा अपनी हर जरूरत के लिए आप पर निर्भर होता है। वहीं आपको भी शिशु को गोद में उठाने से लेकर उसे दूध पिलाने तक की हर चीज सीखनी पड़ती है।

माना कि नवजात शिशु ज्‍यादा मूव नहीं कर सकता है लेकिन इसका ये मतलब बिल्‍कुल नहीं है कि आप बिस्‍तर पर शिशु को अकेला छोड़ दें। ऐसा करने पर शिशु बिस्‍तर से गिर सकता है।
बच्‍चों के पैर मारने और हाथों को स्‍ट्रेच करने की आदत होती है, जिससे उनमें करवट लेकर बिस्‍तर से गिरने का खतरा बढ़ सकता है।
शिशु बिस्‍तर से गिर जाए तो
आप अपने घर को जितना चाहे बेबी प्रूफ कर लें लेकिन इससे इस बात की तो गारंटी नहीं मिलती कि बच्‍चा गिरेगा नहीं या उसे चोट नहीं लगेगी। हो सकता है कि आप बस दूध की बोतल लेने के लिए पलटें और बच्‍चा कलाबाजी खाकर बिस्‍तर से नीचे गिर जाए।
ये सब बस कुछ सेकंड का खेल होता है जिसमें आप कुछ नहीं कर पाते हैं। लेकिन अगर आपका बच्‍चा बिस्‍तर से गिर जाए, तो आपको क्‍या करना चाहिए?

​गंभीर चोट तो नहीं लगी

अगर बच्‍चा सिर के बल गिरा है, तो आप जरूर देखें कि कहीं उसे कोइ गंभीर चोट तो नहीं आई है। शिशु को आराम से उठाएं और सिर से ब्‍लीडिंग या गांठ को चेक करें।
गिरने के बाद 24 घंटे तक बच्‍चे को मॉनिटर करें कि कहीं किसी गंभीर चोट के लक्षण तो नहीं दिख रहे।

​डॉक्‍टर के पास कब भागें

बेहोशी
हैवी ब्‍लीडिंग
हड्डी टूटने के लक्षण
खोपड़ी में फ्रैक्चर
सिर में चोट लगने की वजह से बेसुध हो जाना
बहुत तेज रोना
यह भी पढ़़ें : डिलीवरी के बाद पहले 24 घंटों में, मां और बच्‍चे की ऐसे की जाती है देखभाल

​रोने पर दें ध्‍यान

अगर बच्‍चा कुछ अजीब व्‍यवहार करता है, तो इसका मतलब है कि उसे तुरंत डॉक्‍टर को दिखाने की जरूरत है।
इस बात का ध्‍यान रखें कि गिरने के तुरंत बाद कोई लक्षण न दिखने के बावजूद अगर बच्‍चा किसी एक ही पोजीशन में रहकर रो रहा है या उसे ठीक से नींद नहीं आ रही है या वो नॉर्मल से ज्‍यादा रो रहा है, तो आप उसे डॉक्‍टर के पास लेकर जाएं।
इस मामले में चौकन्‍ना रहने और तुरंत कोई एक्‍शन लेने से बच्‍चे को किसी बड़ी मुसीबत से बचाया जा सकता है।

​कैसे करें बचाव

ऐसा जरूरी नहीं है कि आप बच्‍चे के गिरने के बाद ही कुछ कर सकते हैं। कुछ एहतियात बरत कर आप बेबी को गिरने से बचा भी सकते हैं, जैसे कि :
शिशु को बिस्‍तर पर लिटाने पर उसके दोनों ओर तकिए रखकर जाएं। इससे बच्‍चा करवट लेकर बिस्‍तर से गिरेगा नहीं।
अगर आपको रसोई में कोई काम है या कुछ और करना है, तो बच्‍चे के पास किसी को बैठाकर जाएं। इतने छोटे शिशु को अकेला छोड़ना सही नहीं है।
आप रसोई में काम करते समय शिशु को स्‍ट्रोलर या वॉकर में बिठा सकती हैं। इससे हर वक्‍त बच्‍चे पर आपकी नजर रहेगी।

admin
the authoradmin