बिहार

बालू की कीमत 3 हजार प्रति ट्रैक्टर तक बढ़ी

11Views

पटना 
बिहार में 12 चक्का से ऊपर की गाड़ियों में बालू-गिट्टी की ढुलाई पर रोक का असर दिखने लगा है। जिलों में निर्माण सामग्री की कीमतें आसमान छू रही हैं। कहीं बालू की किल्लत हो गई है तो कहीं छड़ के दाम बढ़ गए हैं। ऐसे में खपत के अनुसार निर्माण सामग्री उपलब्ध नहीं होने से कालाबाजारी भी बढ़ती जा रही है। वहीं, अधिक दाम के कारण कुछ लोगों ने अपना कामकाज भी बंद कर दिया है।

पिछले महीने ही सरकार ने राज्य में पुल-पुलियों की सुरक्षा के लिए 12 चक्का से अधिक वाले ट्रकों में बालू-छड़ व अन्य निर्माण साम्रगी ढोने पर रोक लगाई है। इसके बाद 12 चक्का से कम पहिये वाले ट्रकों से ही निर्माण सामग्री की ढुलाई हो रही है। ऐसे में 12 चक्का से अधिक ट्रकों में जितने सामान आ जाते थे, उसके लिए अभी दो ट्रक की जरूरत होती है। यही कारण है कि तय सीमा में ट्रकों से निर्माण सामग्री की ढुलाई नहीं हो पा रही है। 12 चक्का से अधिक ट्रकों में निर्माण सामग्री की ढुलाई की छूट मिले, इस मांग के समर्थन में बिहार ट्रक ऑनर्स एसोसिएशन 16 जनवरी से ही हड़ताल पर है। इसका असर भी होने लगा है। एसोसिएशन के अध्यक्ष भानु शेखर ने कहा कि हमारी मांग है कि 12 चक्का से ऊपर की गाड़ियों में बालू, गि‌ट्टी ढोने का प्रतिबंध हटाया जाए। ऐसा नहीं होने के कारण ही हम हड़ताल पर हैं, जिसका असर पड़ना स्वभाविक है।

admin
the authoradmin