Latest Posts

मध्य प्रदेश

बालाघाट में पोल्ट्री ग्रेड गेहूं के वितरण पर कलेक्टर ने लगाई रोक

बालाघाट

पीरियड में गरीबों को पोल्ट्री ग्रेड का चावल बंटने भेज दिया गया था तो अब पोल्ट्री ग्रेड का गेहूं पीडीएस के तहत भेजा जा रहा है। मामले का खुलासा बालाघाट में हुआ जहां दो दिन पहले सीहोर से 26 हजार क्विंटल गेहूं पीडीएस (सार्वजनिक वितरण प्रणाली) के तहत बंटने रेल रैक से भेजा गया।

बताया जाता है कि मालगाड़ी से जब यह गेहूँ उतारा गया तो उसमें से दुर्गंध आ रही थी। गेहूं पूरी तरह सड़ा व घुन लगा हुआ था। नान (नागरिक आपूर्ति निगम) ने भी माल भंडारगृहों में रखवा लिया। दो दिन से अंदर ही अंदर चल रहा यह मामला बुधवार को कलेक्टर के संज्ञान में आया और उन्होंने गेहूं की गुणवत्ता के जांच के आदेश देते हुए, फिलहाल इसके वितरण पर रोक लगा दी है।

admin
the authoradmin