छत्तीसगढ़

बर्ड फ्लू को लेकर छग में भी अलर्ट

12Views

रायपुर
कोरोनाकाल के बीच कुछ राज्यों में बर्ड फ्लू फैलने की पुष्टि हो चुकी है। इस बीच छत्तीसगढ़ में बतौर  सावधानी एहतियात बरतने के निर्देश दिए गए हैं।  विभागीय अधिकारियों ने कहा है कि फोल्ट्री फार्मरों को भी निगरानी करने कहा गया है। फार्मरों ने कहा है किसी प्रकार भयभीत होने वाली बात नहीं हैं इसलिए छग में अभी तक इसके किसी प्रकार के लक्षण नहीं पाये गए हैं। किसी प्रकार के भ्रामक व अफवाह वाली खबरों पर भरोसा न करें। वहीं राज्य के कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे ने भी कहा है कि राज्य में बर्ड फ्लू के कोई भी संकेत नहीं है लेकिन सावधानी बरतने जरूर कहा गया है।

admin
the authoradmin