बिहार

बरौनी-ग्वालियर एक्सप्रेस में ट्रेन डकैती, यात्री को गोली मारी

8Views

छपरा
बिहार के छपरा जिले से एक बड़ी खबर है। गुरुवार को यहां एक बड़ी ट्रेन डकैती की खबर आ रही है। ये डकैती बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस में हुई है और डकैती के दौरान अपराधियों ने एक यात्री को गोली भी मार दी है।

बिहार में सोनपुर के पास हुई डकैती
सोनपुर के पास ट्रेन में इस बड़ी ट्रेन डकैती की वारदात को अंजाम दिया गया है। इस दौरान लुटेरों ने एक यात्री को भी गोली मार दी है। घायल यात्री का नाम शिवम कुमार है जो उत्तर प्रदेश के इटावा के रहने वाले हैं। बताया जा रहा है कि सभी युवक मुजफ्फरपुर में सीआरपीएफ की बहाली में शामिल होने गए थे जहां से लौटते वक्त वह ग्वालियर एक्सप्रेस के जरिए इटावा जा रहे थे।

सोनपुर के पास कुछ बदमाश ट्रेन में चढ़ गए और लूटपाट शुरू कर दी। जिसका विरोध करने पर उन्होंने शिवम को गोली मार दी। इस दौरान लगभग 15 से 20 यात्रियों के मोबाइल और कैश की लूट की गई। ट्रेन के छपरा पहुंचने पर जीआरपी ने घायल शिवम को सदर अस्पताल में भर्ती कराया। घायल की हालत फिलहाल खतरे से बाहर बताई जा रही है।

admin
the authoradmin