बनारस के हुनरमंद बुनकर ने अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर को बनारसी साड़ी पर उकेरा
वाराणसी
बनारस के हुनरमंद बुनकर ने अयोध्या में बनने वाले श्रीराम मंदिर को सिल्क की साड़ी पर उकेरा है। चार दिवसीय दौरे पर बनारस पहुंचीं राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने सोमवार को सर्किट में आयोजित एमएसएमई की बैठक में इस साड़ी का विमोचन किया। लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के अध्यक्ष राजेश कुमार सिंह ने संघटन के उद्यमियों की ओर से राज्यपाल को साड़ी भेंट किया।
लघु उद्योग भारती काशी प्रांत के उद्यमी सर्वेश श्रीवास्तव की इकाई में काशी की प्राचीन उचंत बिनकारी कला के एकमात्र बुनकर गोपाल पटेल ने हथकरघा पर लगभग तीन माह में दो साड़ी तैयार की है। बनारसी साड़ी एक काटन और रेशम और दूसरा पूरी तरह रेशम से बनी है। इसमें गोल्डन, सिल्वर व कापर जरी का प्रयोग किया गया है। इसके आंचल पर श्रीराम जन्मभूमि मंदिर की आकृति को उकेरा गया है। इसकी डिजाइन और अन्य कार्य सर्वेश कुमार श्रीवास्तव एवं परिकल्पना अदीबा रफत ने किया था।
राज्यपाल ने कहा कि साड़ी पर राम मंदिर की आकृति उकेरने का विचार प्रशंसनीय है। उनके द्वारा उद्यमियों से सामाजिक दायित्वों का निर्वहन करने को लेकर अपील की, जिसपर लघु उद्योग भारती संघटन के करखियांव डिवीजन के उद्यमियों ने 10 आंगनबाड़ी केंद्र को गोद लेकर पूरा सहयोग देने का वादा किया।
कार्यक्रम में एमएसएमई राज्यमंत्री चौधरी उदयभान भी मौजूद रहे। बुनकरों ने कहा कि बनारसी साड़ी की जब भी बात होती है तो लोग पावरलूम की बनी बनारसी साड़ी को हैंडलूम की बनी बता कर बेचा करते हैं, जो गलत है। आज जब भी कोई संघटन बुनकर की बात करता है तो केवल पावरलूम को किस तरह से छूट मिल जाय इसी पर बात करता है, जबकि असली बनारसी साड़ी संत कबीर दास जी के काल से आज तक हथकरघा पर ही बनाई जाती है। पावरलूम पर तो सूरत, महाबलीपुरम, चीन सहित कहीं पर भी बनारसी साड़ी बनाई जाय तो वह असली बनारसी साड़ी नहीं होगी।
You Might Also Like
संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं, हर दिन नई-नई चीजें मिल रही, लंबी सुरंग मिली
संभल यूपी के संभल और चंदौसी में चल रही खुदाई में रोज नए-नए खुलासे हो रही हैं। हर दिन नई-नई...
उत्तर प्रदेश के संभल में 46 साल बाद खुला कार्तिकेय महादेव मंदिर, श्रद्धालुओं ने किया भंडारे का आयोजन
संभल उत्तर प्रदेश के संभल जिले के खग्गू सराय इलाके में स्थित प्राचीन कार्तिकेय महादेव मंदिर इन दिनों सुर्खियों में...
जनता दर्शन में सीएम योगी ने सुनी लोगों की समस्याएं, कहा- मकान दिलाएंगे, इलाज भी कराएंगे
गोरखपुर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर प्रवास के दौरान रविवार सुबह गोरखनाथ मंदिर में आयोजित जनता दर्शन...
अब जाति जनगणना पर राहुल गांधी की बढ़ गईं मुश्किलें, कोर्ट का नोटिस जारी
बरेली यूपी के बरेली की जिला अदालत ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को लोकसभा चुनाव के दौरान जाति...