बड़े ड्रोन हमले की तैयारी में आतंकी, IB ने दिल्ली पुलिस को किया अलर्ट: सूत्र
नई दिल्ली
स्वतंत्रता दिवस, यानी 15 अगस्त से ठीक पहले देश की राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में ड्रोन अटैक को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक इंटेलिजेंस ब्यूरो ने दिल्ली पुलिस को एक अलर्ट जारी किया गया है, जिसके मुताबिक ड्रोन की मदद से राजधानी में किसी बड़े आतंकी हमले को अंजाम दिया जा सकता है। 15 अगस्त से पहले आतंकी और असामाजिक तत्व किसी बड़े हमले को अंजाम दे सकते हैं। गौरतलब है कि देश के अलग-अलग हिस्सों से बीते दिनों कई आतंकी गिरफ्तार किए गए हैं, जो बड़े हमले की फिराक में थे। जम्मू एयरबेस पर हुए ड्रोन हमले के बाद से सुरक्षा एजेंसिया अलर्ट मोड पर है, इस घटना के बाद लखनऊ और कोलकाता से संदिग्ध आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया था। वहीं अब खूफिया सूत्रों से आईबी को दिल्ली में बड़े ड्रोन हमले की जानकारी मिली है, किसी भी अप्रिय घटना से बचने के लिए दिल्ली पुलिस को अभी से अलर्ट रहने के लिए कहा गया है।
सुरक्षा एजेंसियों ने दिल्ली पुलिस को आगाह करते हुए कहा है कि राजधानी में 15 अगस्त से पहले खास तौर पर 5 अगस्त को ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है क्योंकि इसी तारीख को जम्मू-कश्मीर से धारा-370 को हटाया गया था। अलर्ट जारी होने के बाद दिल्ली पुलिस ड्रोन हमले से निपटने की तैयारियों में जुट गई है। ऐसे किसी हमला से निपटने के लिए दिल्ली पुलिस और अन्य राज्यों की पुलिस को ट्रेनिंग भी दिया गया है। इस ट्रेनिंग के पहले चरण में किसी नॉर्मल ड्रोन के दिखाई देने पर लिए जाने वाले एक्शन का प्रशिक्षण दिया गया है, वहीं दूसरे चरण में संदिग्ध ड्रोन या फ्लाइंग इक्यूपमेंट दिखे तो उस पर कैसे एक्शन लें इस बात की ट्रेनिंग दी गई है।
You Might Also Like
आरएसएस चीफ मोहन भागवत के हालिया बयान पर संत समाज की प्रतिक्रिया आई
नई दिल्ली आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत का हिंदू समाज को लेकर बयान चर्चा में है. अब देश के दो बड़े...
राम जन्मभूमि केस हिंदुओं ने साक्ष्य के आधार पर जीता है, न कि आस्था के आधार पर: पीएन मिश्र
नई दिल्ली. सुप्रीम कोर्ट के वरिष्ठ अधिवक्ता पी.एन.मिश्र ने कहा कि रामजन्म भूमि केस पर निर्णय आए पांच साल हो...
मोदी रोजगार मेले में 71 हजार कर्मियों को नियुक्ति पत्र प्रदान करेंगे
नई दिल्ली प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी आज रोजगार मेले में केन्द्र सरकार के विभिन्न विभागों तथा संगठनों में नवनियुक्त कर्मियों को...
महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी, महिला सम्मान और संजीवनी योजना के लिए आज से शुरू होंगे रजिस्ट्रेशन
नई दिल्ली दिल्ली की महिलाओं और बुजुर्गों के लिए खुशखबरी है। दिल्ली में महिला सम्मान योजना और संजीवनी योजना के...