मनोरंजन

‘बड़े अच्‍छे लगते हैं 2’ के शूट की तस्वीरें आयी सामने।

9Views

पिछले कुछ हफ्तों से 'बड़े अच्‍छे लगते हैं 2' (Bade Acche Lagte Hain 2) और इसके लीड ऐक्‍टर्स को लेकर बड़ी चर्चा हो रही है। शो की कास्टिंग को लेकर अटकलें लगाई जा रही हैं। ऐसी अफवाहें हैं कि दिव्‍यांका त्रिपाठी को नकुल मेहता के ऑपोजिट लीड ऐक्‍ट्रेस के रूप में कास्‍ट किया जा सकता है। हालांकि, दिव्‍यांका के शो न करने के बयान ने कयासों पर विराम लगा दिया।

इस बीच अब लग रहा है कि मेकर्स ने नकुल की पूर्व ऐक्‍ट्रेस दिशा परमार को शो की लीड के लिए फाइनल कर लिया है। ईटाइम्‍स को एक तस्‍वीर मिली है जिसमें नकुल और दिशा एक सीन के लिए शूटिंग करते नजर आ रहे हैं।

पहले सीजन में थे राम कपूर और साक्षी तंवर

अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह दोनों ऐक्‍टर्स का शो के दूसरे सीजन के लिए लुक टेस्‍ट है। हालांकि, एक सूत्र का कहना है कि यह तस्‍वीर शूट के पहले दिन की है। बता दें, पहले सीजन में राम कपूर और साक्षी तंवर लीड रोल्‍स में नजर आए थे।

स्‍क्रीन पर बिखेरेंगे जादू

इस पिक्‍चर में दिशा यलो कलर की ड्रेस और वाइट स्‍कार्फ में नजर आ रही हैं। वहीं, नकुल ब्‍लू सूट में दिख रहे हैं। अब यह फोटो इंडस्‍ट्री में दोनों के शुरुआती दिनों की याद दिला रहा है। ऐसे में अगर नकुल और दिशा शो में नजर आते हैं तो अपनी प्‍यारी केमिस्‍ट्री से स्‍क्रीन पर जादू बिखेरेंगे।

पहले भी कर चुके हैं रोमांस

बता दें, इससे पहले दिशा और नकुल ने डेब्‍यू शो 'प्‍यार का दर्द है मीठा मीठा प्‍यारा प्‍यारा' में रोमांस किया था जिसमें वे पंखुड़ी और आदित्‍य के रोल में नजर आए थे। पर्सनल लाइफ की बात करें तो जहां नकुल अपने बेटे सूफी के साथ टाइम स्‍पेंड करते दिखते हैं तो वहीं दिशा ने हाल ही में राहुल वैद्य से शादी की है।

admin
the authoradmin