नई दिल्ली
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज देश का आम बजट 2021-22 पेश किया। कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच पेश किए गए बजट में निर्मला सीतारमण ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए। रविंद्रनाथ टैगोर की कविता के साथ अपना बजट भाषण शुरू करते हुए निर्मला सीतारमण ने अकेले कोरोना वायरस वैक्सीन को विकसित करने के लिए 35 हजार करोड़ के बजट की घोषणा की।
आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विजन भी है और हर वर्ग का समावेश भी है। हम इस में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं वो हैं- ग्रोथ के लिए नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के लिए नए अवसरों का निर्माण करना, मानव संसाधन को एक नया आयाम देना. पीएम मोदी के मुताबिक ये रोजगार के अवसर बढ़ाने वाला बजट है। इस बजट के दिल में गांव और किसान हैं। 2021 वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है। कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया।
इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है 2021 बजट में सभी राज्यों के विकास पर दिया गया जोर: 2021 पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट से देश में आत्मविश्वास बढ़ेगा। बजट के लिए निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर की टीम को बधाई। बजट के बाद पीएम मोदी का संबोधन शुरू. नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि मेरी राय में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से देश को काफी उम्मीदें थीं, जिसे उन्होंने पूरा किया है। वर्तमान समय को देखते हुए बजट भारत की वृद्धि पर केंद्रित है और विकास दर में तेजी लाने के लिए अनुकूल है। बजट में समाज के हर तबके के लिए बहुत कुछ प्रावधान किया गया है। इसमें देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए जो प्रयास हुआ है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव करने के लिए जिस प्रकार की कार्ययोजना बनाई गई है वह अभिनंदनीय है।
You Might Also Like
बीजेपी ने दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आपा सरकार के खिलाफ ‘आरोप पत्र’ किया जारी
नई दिल्ली भारतीय जनता पार्टी ने सोमवार को दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी सरकार के खिलाफ ‘आरोप...
नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल मुख्यमंत्री साय
रायपुर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली में आयोजित इन्वेस्टर्स कनेक्ट मीट में शामिल हो रहे हैं, जहां...
स्वास्थ्य मानकों में सुधार के लिए सशक्त स्वास्थ्य सेवाओं के साथ जन-जागरूकता ज़रूरी : उप मुख्यमंत्री शुक्ल
भोपाल उप मुख्यमंत्री राजेन्द्र शुक्ल ने कहा है कि प्रदेश के हर नागरिक तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं पहुंचाना हमारी सर्वोच्च...
बेंगलुरु में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा , जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों की मौत हुई
बेंगलुरु बेंगलुरु के बाहरी इलाके में राष्ट्रीय राजमार्ग-48 एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक सीईओ के परिवार के 6 लोगों...