देश

बजट को बताया बेहतरीन, कहा- देश में पैदा होगा आत्मविश्वास: PM मोदी

14Views

नई दिल्ली
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने संसद में आज देश का आम बजट 2021-22 पेश किया। कोरोना वायरस जैसी महामारी के बीच पेश किए गए बजट में निर्मला सीतारमण ने कई महत्वपूर्ण ऐलान किए। रविंद्रनाथ टैगोर की कविता के साथ अपना बजट भाषण शुरू करते हुए निर्मला सीतारमण ने अकेले कोरोना वायरस वैक्सीन को विकसित करने के लिए 35 हजार करोड़ के बजट की घोषणा की।
 
आज के बजट में आत्मनिर्भरता का विजन भी है और हर वर्ग का समावेश भी है। हम इस में जिन सिद्धांतों को लेकर चले हैं वो हैं- ग्रोथ के लिए नई संभावनाओं का विस्तार करना, युवाओं के​ लिए नए अवसरों का निर्माण करना, मानव संसाधन को एक नया आयाम देना. पीएम मोदी के मुताबिक ये रोजगार के अवसर बढ़ाने वाला बजट है। इस बजट के दिल में गांव और किसान हैं। 2021 वर्ष 2021 का बजट असाधारण परिस्थितियों के बीच पेश किया गया है, इसमें यथार्थ का अहसास और विकास का विश्वास भी है। कोरोना ने दुनिया में जो प्रभाव पैदा किया उसने पूरी मानव जाति को हिला कर रख दिया। 

इन परिस्थितियों के बीच आज का बजट भारत के आत्मविश्वास को उजागर करने वाला है 2021 बजट में सभी राज्यों के विकास पर दिया गया जोर:  2021 पीएम मोदी ने कहा कि इस बजट से देश में आत्मविश्वास बढ़ेगा।   बजट के लिए निर्मला सीतारमण और अनुराग ठाकुर की टीम को बधाई।  बजट के बाद पीएम मोदी का संबोधन शुरू. नीति आयोग के वाइस चेयरमैन राजीव कुमार ने कहा कि मेरी राय में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण के बजट से देश को काफी उम्मीदें थीं, जिसे उन्होंने पूरा किया है। वर्तमान समय को देखते हुए बजट भारत की वृद्धि पर केंद्रित है और विकास दर में तेजी लाने के लिए अनुकूल है।  बजट में समाज के हर तबके के लिए बहुत कुछ प्रावधान किया गया है। इसमें देश के इंफ्रास्ट्रक्चर के विकास के लिए जो प्रयास हुआ है और स्वास्थ्य के क्षेत्र में बदलाव करने के लिए जिस प्रकार की कार्ययोजना बनाई गई है वह अभिनंदनीय है।

admin
the authoradmin